गोल्डी खान/धमतरी तेज बारिश की वजह से अचानक स्कूलों में छुट्टी दे दी गई हालांकि ऐसा प्रशासन के निर्देश पर हुआ था जिससे बच्चों के चेहरे में मुस्कान तो बिखर गई लेकिन दूसरी तरफ करीब तीन क्विंटल मध्याह्न भोजन का नुकसान भी हुआ जो कि स्कूलों से वापस लौट आया था जिसे फिर रूद्री डेम में बहा दिया गया ज्ञात हो कि मंगलवार की रात से सुबह तक तेज बारिश का सिलसिला जिले में जारी था जिसकी वजह से चारों ओर जल थल जैसी स्थिति बनी हुई थी जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से एक निर्देश जारी किया गया जो कि स्कूली बच्चों की छुट्टी से जुड़ा हुआ था यह निर्देश जब तक स्कूलों में पहुंचा तब तक बहुत से बच्चे स्कूलों में पहुंच चुके थे जिन्हे फिर आनन फानन में घर भी भेज दिया अचानक मिली छुट्टी से बच्चों के चेहरे में मुस्कान तो बिखर गई थी क्योंकि सुबह सुबह तेज बारिश में बच्चे बड़ी ही मशक्कत के बाद स्कूल तक पहुंचे थे बहरहाल इस दौरान यह मामला भी सामने आया कि करीब 54 स्कूलों के लिए बना मध्याह्न भोजन भी एक दो स्कूलों को छोड़ वापस लौट आया था अब समस्या ये थी कि इतना सारा भोजन जो लौट आया है उसका क्या किया जाए बाद में फिर सूत्र बताते है कि उसे रूद्री डेम में मछलियों का चारा बनाकर डाल दिया गया इधर अब इस घटना को प्रशासन की चूक से भी जोड़कर देखा जा रहा है जिसे लेकर यह सवाल भी उठाया जा रहा कि समय पर छुट्टी की घोषणा होती तो इतना सबकुछ नहीं होता