Breaking

खड़ी ट्रक को बस ने मारी ठोकर...एक कि मौत 6 से अधिक यात्री घायल... अस्पताल में इलाज जारी

धमतरी डेस्क
बालोद जिला के अंतिम क्षेत्र में पुरूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे में बालोदगहन के पास खड़ी ट्रक से तेज रफ्तार लग्जरी महिंद्रा बस टकरा गई। हादसे में एक हेल्पर की मौत हो गई, कई यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए धमतरी जिला अस्पताल और निजी अस्पताल में लाया गया, जहां पर तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया। 
बताया जा रहा कि भोपालपटनम से रायपुर जाने निकली महिंद्रा ट्रेवल्स की बस क्रमांक CG 04 PW 5480 हादसे का शिकार हो गई। रविवार शाम 4 बजे भोपालपटनम से निकली थी। जगतरा पार होने के बाद नेशनल हाईवे में पुरूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालोद गहन के पास खड़ी ट्रक से बस टकरा गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। ऐसी बस थी सभी सुबह-सुबह सोए हुए थे। सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों ने अपने परिजनों को फोन किया। आसपास के लोग वहां पर पहुंचे और मदद के लिए सामने आने लगे। थोड़ी देर बाद ज्यादातर घायलों को 108 एंबुलेंस से धमतरी जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।
Show comments
Hide comments
Cancel