Breaking

DRG ने किया 9 बम को डिफ्यूज....नक्सलियों ने कर रखा था डम....

धमतरी डेस्क
धमतरी जिले के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ नक्सली सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत धमतरी के डीआरजी टीम ने नक्सल विरोधी सर्चिंग अभियान चलाते हुए। जंगलों में सर्चिंग किया। घात लगा कर बैठे नक्सलियों की सूचना मिलते ही डीआरजी की टीम ने जिले के चमेदा साल्हेभाट में जंगल सर्चिंग पर निलके। जंगल नक्सलियों के द्वारा विस्फोट करने के लिए बम को डम कर रखे गए थे। सर्चिंग के दौरान  डीआरजी  के टीम को बम बरामद हुई। और बम को डिफ्यूज कर दिया गया।
जानकारी के मुताबित धमतरी के नगरी डीआरजी एवं  सीएएफ खल्लारी की टीम सर्चिंग आपरेशन पर थाना खल्लारी के चमेन्दा,साल्हेभाट क्षेत्र मेंं रवाना हुई थी।  इसी दौरान प्रात: लगभग 8 बजे चमेंदा साल्हेभाट के बीच जंगल में माओवादियों द्वारा डंप किया गया- 03 नग कुकर बम, 03 नग अमूल दूध के डिब्ब बम 02 नग पाइप बम व 1 टिफिन बम, 1 वाकी टॉकी और उपचार उपयोगी दवाईयां , दैनिक उपयोगी बर्तन, राशन व अन्य सामग्री जिसे अलग अलग थैले को एक त्रिपाल झिल्ली व नीले कलर का प्लास्टिक ड्रम मे डाल कर दो अलग-अलग जगह डंप किया गया था। डंप किये बमों को डिफ्यूज किया गया है। वहीं घटना स्थल खल्लारी क्षेत्र का होने से थाना खल्लारी में अज्ञात प्रतिबंधित माओवादियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Show comments
Hide comments
Cancel