Breaking

होटल के कमरे मिली लाश...इलाके में सनसनी....मौके पर कोतवाली पुलिस मौजूद...!

धमतरी डेस्क 
धमतरी जिले के बस स्टैंड के बंद कमरे में एक लाश मिली है।जिसको देख होटल संचालकों में हड़कंप मच गई। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड के होटल आशियाना में कमरे मव शव देखा गया। इसके बाद होटल आशियाना के द्वारा सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची जिसके पास तस्दीक की जा रही है। बताया जा रहा है कि सोमवार  सुबह से होटल में में बदबू आ रही थी जिसके बाद कमरों को चेक किया गया। इसके बाद एक कमरे की खिड़की से देखा गया। होटल संचालकों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुंची है। और जांच में जांच में जुटी हुई है।
Show comments
Hide comments
Cancel