Breaking

जिला निजी विद्यालय कल्याण संघ अध्यक्ष चुने गए तरुण भांडे....शिक्षा ही भविष्य निर्माण की नींव- निजी विद्‍यालय कल्याण संघ...!

धमतरी डेस्क

जिला निजी विद्यालय कल्याण संघ द्‍वारा बैठक रखी गयी जिसमे निजी विद्यालय कल्याण संघ के द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई जिसमें 12 जिले से आए अध्यक्ष सचिव सदस्य शामिल हुए। जिले  के निजी विद्यालयों के द्‍वारा अपनी समस्याएं रखी गयी| निजी स्कूलों में अध्‍ययन रत आर टी ई के छात्रो की प्रतिपुर्ति राशि वृद्धि करने,सरस्वती सायकल योजना का लाभ निजी स्कूलों के बच्चों को भी दिलाने,आर टी ई के बच्चों को मिलने वाले ड्रेस की राशि बढाकर सीधे पालक के खाते मे हस्तांतरित करने जैसी महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा उपरांत शासन तक अपनी मांग रखने का निर्णय लिया गया| बैठक मे कार्यकाल पुरा होने पर पदाधिकारियों का चुनाव किया गया जिसमें अध्यक्ष- श्री तरुण भांडे,संचालक विद्‍या कुंज मेमोरियल धमतरी,सचिव- गजेन्द्र पटेल संचालक आदित्य विद्‍या मंदिर रावां,सहसचिव विशेष. लखोटिया संचालक विज़डम एकेडमी धमतरी कोषाध्यक्ष-श्री बसंत गजेन्द्र,संचालक- टैलेंट पब्लिक स्कूल धमतरी,उपाध्यक्ष- क्रमशः सोमन साहू ओरेकल पब्लिक स्कूल भखार चुड़ामनी साहू समाधान एकेडमी करेल मोहन सोनी,महानदी एकेडमी नगरी भूपेश चौधरी आकृति प्ले स्‍कुल धमतरी कार्यकारिणी सदस्य श्री गोपाल साहू ,श्री राकेश साहू श्री पवन साहू, डॉ एसके मौर्य ,श्री महेंद्र यादव, श्री हितेश्वर साहू ,श्री कमलेश राठौर, श्री दिनेश पुरी गोस्वामी , श्री मती नीलू चंद्राकर मीडिया प्रभारी श्री मुकेश राव नन्नावरे *प्रमुख सलाहकार* श्री तिहारू सिन्हा जी ,श्री विनोद पांडे ,श्री पारख दास मानिकपुरी एवं *संरक्षक* श्री दीपक लखोटिया, श्री अशोक देशमुख , एम के मसीह  ,श्री धीरज अग्रवाल, श्री सुबोध राठी,श्रीमती सूर्य प्रभा चेट्टीयार जी को चुनाव  प्रभारी  संरक्षक श्री सुबोध राठी ,श्री धीरज अग्रवाल के मार्गदर्शन मे विधिवत सर्व सम्मति से चुना गया| इस अवसर जिले से आए हुए सभी संचालकों,पूर्व पदाधिकारियों  का शिक्षाविद सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया|इस अवसर विशेष रुप से  12 जिलों के संचालक एवं पदाधिकारी शामिल हुए जिनका जिला संघ धमतरी के द्वारा सम्मान , प्रतिक चिन्ह देकर किया गया|

Show comments
Hide comments
Cancel