धमतरी डेस्क
धमतरी में दो सगे भाई के बीच विवाद हत्या तंक पहुंच गई।मामूली विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को मयूट के घाट उतार दिया।हत्या लकड़ी के डंडे से पीटपीट कर जान ले ली गई। छोटे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पानेश नवरंग पिता चिंताराम नवरंग उम्र 29 वर्ष साकिन घासीदास पारा छिपली अपने घर में खाना बना रहा था। उसी समय मृतक कन्हैया नवरंग बाहर से शराब पीकर आया।और बोला की अभी तक खाना क्यो नही बनाये हो। तब आरोपी पानेश नवरंग घर के चांवल व चना को बेचकर शराब पीते हो कहकर विवाद करने लगा। और खाना बनाने के अधजली लकडी से कन्हैया लाल नवरंग के सिर के पिछले हिस्से में वार कर चोंट पहुंचाया। जिससे कन्हैया लाल नवरंग की मृत्यु हो गयी। आरोपी द्वारा मृतक के सिर के पिछले हिस्से में चोंट पहुंचाकर हत्या कर दिया।पुलिस ने छोटे भाई पानेश नवरंग को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शरद ताम्रकार उप निरीक्षक इंदल राम साहू सहायक उप निरीक्षक तानसिंह साहू चन्द्रशेखर गेडाम प्र०आर० जीवन ध्रुव संपत संभाकर आरक्षक, योगेश कुमार साहू, वीरेन्द्र ध्रुव का विशेष योगदान रहा।