Breaking

ट्रेक्टर पलटने से 3 लड़को की मौत.. गांव में शोक का माहौल..मौके पर पुलिस मौजूद...!

धमतरी डेस्क
धमतरी के कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम चर्रा रोड पास एक दर्दनाक सड़क हादसा में तीन लड़को की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि तीनों युवक आसपास के गांव के रहने वाले हैं। और ट्रैक्टर में सवार होकर कॉलेज की ओर जा रहे थे।इस दौरान ट्रैक्टर अचानक का नियंत्रित होकर पलट गई और तीनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कर उड़ कचरा मार्ग न 30 से लगा हुआ है जहां से गांव की एंट्री होती है ठीक वहीं पर कृषि महाविद्यालय भी है जहां पर यह घटना हुई है। मृतक दो लड़के  मोगरा और एक चर्रा गांव के रहने वाले है। घटना होने के बाद  पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस मौजूद है। इस घटने से आसपास के गांव में हड़कंप मच गया। तीनो लड़कों को कुरूद अस्पताल में ले जाया गया है। वहीं तीनों की मृत्यु होने से गांव में शोक का माहौल है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।
Show comments
Hide comments
Cancel