Breaking

रामायण मंडली से भरी पिकअप को कार ने ठोका...12 लोग घायल...

धमतरी डेस्क
धमतरी में एक बार फिर तेज रफ्तार की कर से दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है इस हादसे में करीब 12 लोग घायल हो गए जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल धमतरी में लाया गया है। बताया जा रहा है कि ग्राम पेरपार से धमतरी होते हुए रायपुर धरमपुरा जा रहे थे।जहां पर भखारा के 100 मीटर पहले ओअर ब्रिज के पास इनोआ कार ने पिकअप को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण पिकअप अनियंत्रित हो गया। और पिकअप पलट गया।पिकअप पलटने से पिकअप में सवारलोग पिकअप में दब गए। तभी आसपास के लोगों ने घायलों को खींचकर बाहर निकाला और तत्काल जिला अस्पताल इलाज हेतु लाया गया। घायलों ने बताया कि श्रद्धा मानस महिला मंडली के है और सभी रायपुर के धरमपुर रामधुनी आयोजन में रामायण  कार्यक्रम देने जा रहे थे। तभी ये घटना हुई। सूत्रों के मुताबिक इनोवा कार वीआईपी कार बताई।जो की पिकअप को पीछे से टक्कर मारी। और यह दर्दनाक हादसे कई लोग घायल हो गए।जिला अस्पताल के डॉक्टर वानखेड़े ने बताया एक्सीडेंट का मामला आया था। जिसमें दो महिला सहित 12 लोग घायल हो गए।जिनकी इलाज जिला अस्पताल में चल रही है। वहीं तीन को हेड इन्जोरी और तीन लोगों को चेस्ट इन्जोरी और बाकी को नॉर्मल छोटे आई है।घायलों का इलाज अभी भी जारी है।
Show comments
Hide comments
Cancel