धमतरी डेस्क
धमतरी जिले में कलेक्टर और आईएएस अधिकारी नम्रता गांधी को भारत सरकार ने प्रधानमंत्री अवार्ड के लिए चुना गया है, ये अवार्ड जलसंरक्षण के लिए 2023 में धमतरी जिले में GIS तकनीक के अनोखे प्रयोग के लिए दिया जा रहा है,केंद्र सरकार ने धमतरी को इनोवेशन डिस्ट्रिक्ट के कैटेगरी में चुना है,इस खबर से धमतरी कलेक्टर सहित जिला प्रशासन और धमतरी के लोगो मे खुशी है,बांधो का भूजल स्तर खतरनाक रूप से नीचे गिरा था,गंगरेल सहित जिले के चार बांधो में भूजल स्तर गिरने लगा था, इसके बाद जिला प्रशासन जागा,भूजल वैज्ञानिक बुलवाए गए,गांव गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया था,जलजगार महोत्सव कराया गया,52 गांव के जल से भगवान शिव का अभिषेक किया गया था।
नीचे दिए गए इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं की लोगों को जागरूक करने के लिए और जल संरक्षण को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए साथ ही जल संरक्षण जागरूकता अभियान को सफलतापूर्वक होने के बाद महोत्सव मनाया गया, देश विदेश से लोग जल जगह महोत्सव में पहुंचे हुए थे महोत्सव में विद्यार्थियों के द्वारा भी जल संरक्षण को लेकर विभिन्न तरीकों से लोगों को जागरूक किया गया,जल जगार महोत्सव में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जलजगार महोत्सव पर शिरकत किये थे।
*जल जगार महोत्सव का वीडियो*दरसअल धमतरी जिला के कलेक्टर ने बीती गर्मी में गंगरेल बांध सहित अन्य बांध बांध सुख गए थे, भूजल स्तर खतरनाक रूप से नीचे गिरा था,शहर वासियों में चिंता बढ़ गई गई थी,साथ अधिकारी कर्मचारियों को भी चिन्ता होने लगी थी, इसके बाद जिला प्रशासन जागा,और भूजल वैज्ञानिक बुलवाए गए,गांव गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया, किसानों को गर्मी में धान नही बोन के लिए प्रेरित किया गया,वाटर टेबल के लिए, जिओ टैगिंग को कंप्यूटर से इंटीग्रेट किया गया, इन तमाम प्रयासों के बाद धमतरी में भूजल स्तर में सुधार भी दिखने लगा है।
कलेक्टर नम्रता गांधी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में जिले में पिछले वर्षो के दौरान विभिन्न विभागों, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन , सिचाई, क़ृषि, पी एच ई, उद्योग, शहरी विकास सहित ग्राउंड वाटर बोर्ड, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जिले के एनजीओ, प्रदान, खोज, प्रथम और चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स, मिलर्स एसोसिएशन, जैन सनंगठना, साथी सहित अन्य सहयोगी संस्थाओ और जिले वासियों द्वारा जल संरक्षण हेतु किये जा रहे कार्यों की सराहना अब राष्ट्र स्तर पर होने लगी है, इसी का प्रतिफल है की धमतरी जिले की जीआईएस-आधारित जल संरक्षण योजना क़ो प्रधानमंत्री पुरुस्कार के लिए चयनित किया गया है। जिले क़ो यह पुरुस्कार जीआईएस-आधारित जल संरक्षण योजना पहल के सफल कार्यान्वयन के लिए किये गये नवाचार-जिला श्रेणी के तहत प्रधानमंत्री पुरस्कार, 2023 हेतु सम्मानित किया जायेगा, कलेक्टर नम्रता गाँधी ने यह भी बताया की जल संरक्षण में अपनी भूमिका निभाने वाले सामाजिक संगठनों, एनजीओ व्यापारी एवं मिलर्स सहित जिले वासियो के लिए जल संरक्षण की दिशा में यह पहला कदम है, हम सभी क़ो मिलकर बहुत आगे जाना है। इसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।