Breaking

वार्ड के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक नई उम्मीद....महंतघांसी दास वार्ड से पार्षद के दावेदार हो सकते हैं मनीष टंडन


धमतरी डेस्क
धमतरी।नगरीय निकाय चुनाव के आरक्षण में महंत घासीदास वार्ड 12 में अनुसूचित जाति आरक्षित हुआ है, जिसके पश्चात दावेदार सामने आ रहे है, उन्हीं में से एक है मनीष कुमार टंडन भी हैंबताया जा रहा है कि महंत घासीदास वार्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक ऐसा युवा चेहरा सामने आया है, जो न केवल ऊर्जावान और प्रगतिशील है,बल्कि आपकी समस्याओं को समझने और उनका समाधान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। जो केवल भाषण देने तक सीमित नहीं है, बल्कि धरातल पर काम करने में विश्वास रखता है।
इनकी शिक्षा और विचारधारा, समाज को जोड़ने और एक नई दिशा देने की क्षमता रखती है। हमेशा अपने कार्यों के माध्यम से यह साबित किया है, कि वह युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के उत्थान के लिए कार्य करने को तैयार हैं,साथ ही वह महंत घासीदास वार्ड में अनुसूचित जाति से  महामंत्री भी है,और अपने स्वयं के कार्य के रूप में कैटरिंग का व्यवसाय करते है, और सतनामी समाज में अच्छे व्यक्ति और समाज के प्रति अच्छा कार्य भी करते है, दुख सुख में सबसे पहले सामने आते है।
मनीष टंडन ने बताया कि वार्ड के प्रति जो भी कार्य हो पूर्ण करने का कार्य करेंगे। सड़कें और साफ-सफाई: वार्ड में सभी गलियों और सड़कों की मरम्मत और नियमित सफाई सुनिश्चित करना है। शिक्षा और रोजगार: बच्चों की शिक्षा के लिए नए प्रयास, पेयजल और बिजली: हर घर तक शुद्ध पानी और 24x7 बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करना,स्वास्थ्य सेवाएं: वार्ड में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना।सामुदायिक भागीदारी: हर समस्या के समाधान के लिए नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना।मनीष टंडन का मानना है कि नेतृत्व का अर्थ केवल कुर्सी तक सीमित रहना नहीं है, बल्कि लोगों के बीच जाकर उनके साथ खड़े होना है। उन्होंने हर वर्ग के साथ जुड़कर यह दिखाया है कि वह सबकी आवाज बन सकते हैं। उनका दृष्टिकोण स्पष्ट और पारदर्शी है समाज के हर वर्ग की समस्याओं को समझा और हल करने का प्रयास किया है। एजेंडा केवल वादों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि कार्यों में तब्दील होगा ।
Show comments
Hide comments
Cancel