Breaking

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का धमतरी आगमन....इंडोर स्टेडियम में हेलीपेड पर जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर, एसपी ने किया स्वागत....

धमतरी डेस्क
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज ज़िला मुख्यालय के डॉ शोभाराम देवांगन स्कूल स्थित खेल मैदान में आयोजित स्वामित्व कार्ड वितरण एवं लोकार्पण, भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने  बाबू पंडरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम  में पहुंचे। इस दौरान  हेलीपैड में मुख्यमंत्री  विष्णुदेव के पहुंचने पर महासमुन्द सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी, विधायक कुरुद  अजय चंद्राकर , पूर्व विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू पूर्व विधायक नगरी  श्रवण मरकाम  सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि रामू रोहरा, पूर्व महापौर श्रीमती अर्चना चौबे, नेता प्रतिपक्ष श्री नरेंद्र रोहरा ने स्वागत किया। इस अवसर पर कलेक्टर नम्रता गाँधी, पुलिस अधीक्षक श्री, आंजनेय वार्ष्णेय,ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
Show comments
Hide comments
Cancel