धमतरी शहर के जालमपुर वार्ड में एक अर्ध विकसित नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई है, सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा,बताया जा रहा है कि जालमपुर वार्ड के दीवान तालाब में वार्ड वासियों ने एक अर्ध विकसित नवजात शिशु का शव देखा, इसके बाद तत्काल इसकी सूचना कोतवाली थाने में दी गई, वहीं कोतवाली पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है, कोतवाली पुलिस का कहना है कि नवजात शिशु के शव को किसके द्वारा फेंका गया है, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।