धमतरी डेस्क
धमतरी जिले मुख्य डाक घर में हुये चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है, चोरी करने वाले 2 अंतर्राज्यीय चोर को गिरफ्तार किया गया,आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रीक मशीन कटर चोरी का मोबाईल एवं नगदी रकम 1 लाख 50 हजार रू पुलिस ने बरामद किया है,आरोपियों ने अपने दोस्तो के खातो में ट्रांसफर किया है लगभग 3 लाख रूपये की वापसी कार्यवाही की जा रही है मुख्य डाक घर की तस्वीर
आपको बता दे कि 6-7 दिसंबर पोस्ट मास्टर मुख्य डाकघर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुख्य डाकघर के पीछे टायलेट रूम का खिड़की तोडकर ट्रेजरी रूम का ताला तोडकर, अन्दर प्रवेश कर लॉकर में रखे नगदी रकम 6 लाख 68 हजार 103 रूपये, एक नग सैमसंग गैलेक्सी मोबाईल चोरी किया गया था,जिसकी रिपोर्ट दर्ज थाना सिटी कोतवाली कराया गया था,
जिसके आरोपियों का का तलाश पुलिस कर रही थी। इसी बीच संदेही आरोपी आसिफ रजा, सूरज यादव भगने की फिराक में थे जिसे रेल्वे स्टेशन रायपुर के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिन्होंने डाकघर धमतरी में चोरी करना स्वीकार किया।
धमतरी शहर में चर्चा है कि जिस दिन डाकघर में चोरी हुई उसी सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश से दो संदेही आ कर थाने के कुछ मीटर दूरी पर दोनो बरगद पेड़ के पास रुके थे,लेकिन जिस जगह पर रुके थे उसी जगह से कोतवाली पेट्रोलिंग वाहन कई दफा गुजरी है,फिर भी उन संदेहीयों से पूछताछ नही की गई,क्या ड्यूटी पर तैनात जवानों ने संदेहियों को देख कर अनदेखा किया या जिस दिन डाकघर में चोरी हुई उस दिन पुलिस कर्मी अपने मे मस्त थे।शहर में यह भी चर्चा है जब शहर में कुछ मजदुर व्यापारी,या कोई शहर का नागरिक रात में अपना कार्य करके आते है उन्हें पुलिस रोक कर पूछताछ करती है और डांट फटकार लगाती है उनको घर जाने के लिए भी कहा जाता है तभी उक्त व्यक्ति चुपचाप अपने घर की ओर बढ़ जाता है।लेकिन जब उत्तर प्रदेश से धमतरी शहर में संदेही सुबह से करीब 16 घंटे थाना सिटी कोतवाली के कुछ दूर पर ही बैठे रहे, इतना समय बिताने के बाद डाकघर में चोरों ने प्रवेश किया,और आसानी से लाखों रुपये चोरी कर लिया,बात यही पर खत्म नही होती है,जब चोर डाक घर से चोरी करके बाहर निकले तो चोर शहर के तीन से चार मुख्य चौक को पार करते हुए फरार हुए होंगे,और इन्ही मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस पेट्रोलिंग सहित गस्त ड्यूटी लगाई गई होगी,शहर में चर्चा है कि आखिरकर पुलिस की चौक चौराहों पर गस्त ड्यूटी और पेट्रोलिंग के बावजूद उत्तर प्रदेश के दो चोर शहर में एंट्री किये और डाकघर से लाखों रुपये लेकर आसानी से फरार हो गए। ऐसे में शहर वासी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और चोरी को पुलिस की बड़ी लापरवाही मानी जाती है।
एएसपी मणिशंकर चंद्रा द्वारा प्रेसवार्ता कर खुलासा
एएसपी मणिशंकर चंद्र ने बताया कि मुख्य डाकघर में यूपी के रहने वाले दो आरोपियों ने चोरी किया था, जिन्होंने पहले महासमुंद में चोरी करने का प्रयास किया जहां नाकाम रहे,धमतरी में सुबह 11 बजे पहुंचे और गूगल में मुख्य डाकघर को सर्च करने के बाद चोरी करने पहुंचे,डाकघर के बाहर बरगद पेड़ के नीचे दिन भर बैठे रहे,रात्रि होने के बाद मुख्य डाकघर पीछे टॉयलेट से एंट्री लिया जहां पर चौकीदार मौजूद नहीं था मुख्य डाकघर में एंट्री लेने के बाद पहले सीसीटीवी को ढका उसके बाद डीवीआर को निकाल लिया गया,तब चोरी के घटना को अंजाम दिया और करीब ढाई घंटे तक डाकघर पर रहे।सुबह होने पहले चोर कर फरार हो गए। चोरी कब पैसे को अपने दोस्तो के खाते में ट्रांसफर कर दिया था,अभी भी लाखों को वापसी करने का कार्रवाई जारी है।
एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने यह भी बताया आरोपी आसिफ राजा पिता रहवर अब्बास (23) शाहपुर सिरपुरा थाना असमोली जिला संभल उत्तर प्रदेश।दूसरा सूरज यादव पिता राजेन्द्र प्रसाद यादव (25)ग्राम चिताव दुर्गा नगर थाना पंवारा पोस्ट भटेवरा जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश। की दोस्ती गुजरात के जेल में हुई,दोनों आरोपी ने चोरी का प्लानिंग किया,आरोपी लूट और चोरी के आदतन अपराधी भी है। दोनों आरोपियों को रायपुर के रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया है।