Breaking

News- जिस महिला का हुआ अंतिम संस्कार... रेस्क्यू के दौरान 15 दिन बाद फिर दिखा महिला का शव....गांव में सनसनी..!

रिपोर्टर दादु सिन्हा- धमतरी जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया हैं,अंतिम संस्कार के बाद महिला का शव फिर से महानदी में महिला का शव मिला है, माहिला का नाम रैनी बाई 80 वर्ष निवासी ग्राम दोनर,जिनका 14 दिन पहले अंतिम संस्कार परिजन सहित ग्रामीणों ने महानदी में पहुंच कर अंतिम संस्कार किया था,लेकिन 15 वे दिन महानदी में ही महिला का शव फिर से लोगो को दिख गया, इसके बाद ग्रामीणों को सूचना लगी तो गांव में हड़कंप मच गया,सनसनी फैल गई।

बताया जा रहा है कि धमतरी के बारना सिवनी के पास महानदी में बीते दिनों पहले चरवाहा सहित 6 भैंस महानदी के टापू में फंसे हुए थे लेकिन चरवाहा पुल में लगे सीढ़ी से आना जाना कर सकते थे,बल्कि भैंस को लाना नामुकिन था, और महानदी में आई बाढ़ से जलस्तर कम होने का इंतजार किया जा रहा था, बताया जा रहा है कि गुरुवार को जलस्तर कम होने के बाद 6 भैंस को निकाल लिया गया है, वहीं महानदी में अचानक महिला का शव मिला जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी जांच में जुट गई,महिला की पहचान रैनी बाई 80 वर्ष निवासी ग्राम दोनर  धमतरी की रहने वाली है, जिसका आकस्मिक निधन होने के बाद परिजन और ग्रामीणों ने नदी पर ही अंतिम संस्कार किया था।

बताया जा रहा है कि बीते दिनों महानदी में पानी डिस्चार्ज किया गया,जिसकी वजह से बाढ़ आ गई और बाढ़ आने के बाद 15 दिन पहले महिला का अंतिम संस्कार गांव के कुछ दूर महानदी में किया गया था, लेकिन बाढ़ आने से महिला का शव फिर से वापस बाढ़ के कारण बाहर आ गया, इसके बाद में परिजनो एवं  ग्रामीणों को सूचना दी गई,फिर परिजन और ग्रामीणों ने फिर से महिला को शमशान में दफना कर अंतिम संस्कार किया गया।
Show comments
Hide comments
Cancel