दादु सिन्हा-धमतरी में खुलने जा रहा बिल्ड मार्ट जो अपने आप में खास होने जा रहे है ओम प्रकाश बिल्ड मार्ट जी हा अब आपके धमतरी शहर में हरियाली होटल के सामने रूद्री रोड पर ओम प्रकाश बिल्ड मार्ट दुकान का भव्य शुभारंभ संपन्न होने जा रहा है बता दे 14 सितम्बर 2024 शनिवार को हवन सुंदरकांड कर भव्य शुभारंभ संपन्न होगा इसके अलावा 15 सितम्बर को भोग साहब स्वरूची भोज भी रखा गया है 14 तारीख को प्रातः 11.30 बजे हवन होगा वही 5 बजे सुंदरकांड किया जाएगा और 15 सितंबर को भोग साहब दोपहर 12 बजे रखा गया है वही स्वरूचि भोज दोपहर 2 बजे रखा गया है।दुकान संचालक ने बताया कि हमारे बिल्ड मार्ट में सभी प्रकार के समान उपलब्ध है लोगो को अब घर बनाने के बाद जितने भी सामग्री लगते है, वो धमतरी के बिल्ड मार्ड में उपलब्ध होगा।