संदेश गुप्ता -धमतरी शहर से लगे ग्राम रुद्री ग्राम पंचायत में उस वक्त हड़कंप मच गया,जब तेंदुए के आने की खबर ग्रामीणों को लगी, तेंदुए के आने की सूचना वन विभाग को दी गई,वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची, कोटवार द्वारा गांव में मुनादी भी किया गया वहीं कोटवार ने ग्रामीणों को मनादी करते हुए बताया देर रात तक गांव में घूमना नहीं है, और बच्चों को सावधानी पूर्वक घर पर ही रखने की हिदायत दी है,रुद्री के ग्रामीणों ने बताया की खेत की ओर से तेंदुआ आया, और पर्दे को छलांग मारते हुए एक बाड़ी में घुस गया, बड़ी में कुत्ते भोकने लगे और मुर्गियां भी इधर-उधर भागने लगी, ग्रामीण ने यह भी बताया कि बाड़ी से एक मुर्गी का शिकार भी किया जिस कारण से मुर्गी दिखाई नही दे रही है।
सूत्रों के मुताबिक बाड़ी से लगे एक टूटा हुआ घर है जहां पर तेंदुए के बैठने की आशंका ग्रामीणों द्वारा लगाई जा रही है वन विभाग के अधिकारियों ने बताया शनिवार की शाम ग्राम रुद्री में तेंदुए आने की सूचना लगी,जिस पर वन विभाग की टीम रुद्री पहुंची,जहां तस्दीक किया गया लेकिन तेंदुए के पैरों का निशान कहीं पर भी नहीं मिला, फिर भी ग्रामीणों को हिदायत दिया गया है, कि अपने घर पर ही सुरक्षित रहें, घर से किसी को भी निकलने नहीं कहा गया है।
सूत्रों के मुताबिक बाड़ी से लगे एक टूटा हुआ घर है जहां पर तेंदुए के बैठने की आशंका ग्रामीणों द्वारा लगाई जा रही है वन विभाग के अधिकारियों ने बताया शनिवार की शाम ग्राम रुद्री में तेंदुए आने की सूचना लगी,जिस पर वन विभाग की टीम रुद्री पहुंची,जहां तस्दीक किया गया लेकिन तेंदुए के पैरों का निशान कहीं पर भी नहीं मिला, फिर भी ग्रामीणों को हिदायत दिया गया है, कि अपने घर पर ही सुरक्षित रहें, घर से किसी को भी निकलने नहीं कहा गया है।