Breaking

जब महिला कमांडो की सांय सांय बजेगी सीटी.....भांय भांय भागेंगे असमाजिक तत्व व अपराधियों की खैर नहीं....Collector, Sp की अपराध पर अंकुश लगाने सार्थक प्रयास....पार्षद विजय मोटवानी आये आगे....!

रिपोर्टर दादु सिन्हा-धमतरी शहर में लगातार हो रहे अपराधों को अंकुश लगाने के लिए आसामाजिक तत्वों एवं अपराधियों पर लगाम कसना अति आवश्यक हो गया था,जिस पर कलेक्टर नम्रता गांधी एवं पुलिस अधीक्षक आंजनेय वैष्णव द्वारा अमल करते हुए अब वार्ड वार्ड में महिलाओं की टोली बनाकर उन्हें सुरक्षा का जिम्मेदारी दिया बताया जा रहा है कि पुलिस को सहयोग करने की पहल की है, जिसकी शुरुआत शहर के आमापारा महंत घासीदास, साल्हेवार पारा,  मोटरस्टैंड,मकेश्वर वार्ड से करते हुवे पहले चरण में शाम के समय अंधेरा होते ही,यह महिला टीम पुलिस सहायता रक्षक के रूप में वार्डों में भ्रमण कर आसामाजिक गतिविधियों पर नजर रखते हुए,उनसे थाना प्रभारी तथा बीट प्रभारियों सहित या फिर सीधे पुलिस अधीक्षक को अवगत कराएगी।जिससे अवैध नशाखोरी एवं अपराध पर अंकुश लगाया जा सकेगा, इसके साथ ही अवैध शराब बिक्री , गांजा सहित नशाखोरी की अन्य वस्तुएं का जानकारी भी इससे प्राप्त हो  जाएगी, जिस पर त्वरित कार्यवाही कर अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में असानी हो जाएंगी, समाज  से जुड़े हुए महत्वपूर्ण कार्य को संपन्न करने में नगर निगम के युवा पार्षद विजय मोटवानी स्वयं आगे आकर अपनी सहभागिता प्रदान की है,तथा नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा पार्षद प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे प्राची सोनी उन्होंने पूरे 40 वार्ड में महिलाओं की समूह यदि समाज के ऐसी भी संगतियों को दूर कर समाज सुधार के लिए आगे आती है, तो वह उन्हें जनजागरूकता पैदा करने के लिए सामग्री के रूप में एक ही कलर की साड़ी(ड्रेस कोड), टोपी, सिटी तथा दंड प्रदान करेंगे तथा वे स्वयं समय-समय पर वार्डों में उन महिलाओं   के साथ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी से सरिता बहन जी, कबीर आश्रम से रविकर साहेब , अध्यक्ष चंदू जसवानी रामू वाधवानी अशोक वाधवानी अशोक  महेश  कामिनी कौशिक उपस्थित भी वार्ड पार्षद के साथ रहेंगे।
Show comments
Hide comments
Cancel