रिपोर्टर दादु सिन्हा- मंगलवार को पुरानी कृषी उपज मंण्डी प्रांगण मे छ.ग. शासन की दिशा निर्देश अनुसार धमतरी नगर पालिक निगम की ओर से जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर लगाया गया, जिसमे आम जनता की मुलभूत समस्याओ का मौका पर ही त्वरित कार्यवाही करते हूऐ निराकरण किया गया, वही मुलभूत सुविधाओ को लेकर बठेना वार्ड की ओर से मेरे द्वारा कुल करीब 48 आवेदन लगाया गया,जिसमे 7 आवेदन वार्ड के विभिन्न स्थानो मे पाईप लाईन विस्तार का 2 स्थानो मे बोर खनन कार्य का.वार्ड मे 2 स्वागत गेट मैदान समतली करण वार्ड मे मिनी गार्डन एंव विभिन्न स्थानो के लिऐ 10 नये बिजली पोल एंव करीब 34 आवेदन विभिन्न स्थानो मे जर्जर हुऐ सड़को पर सी.सी.रोड निर्माण .नाली निर्माण कार्य एंव वार्ड मे पुर्व मे बने नालियो मे स्लेब निर्माण कार्य का मांग किया।बठेना वार्ड के पार्षद ने बताया कि बठेना वार्ड शुरू से आदीवासी आरक्षण वार्ड रहा है वर्तमान साड़े 4 साल के हमारे कार्यकाल मे वर्तमान महापौर ने बठेना वार्ड के समस्याओ को केवल नजर अंदाज किया है, अपने कार्य काल मे महापौर ने हमारे वार्ड को ना ही अपना महापौर निधि से सहयोग किऐ,ना ही पौनी पसारी योजना,मैदान समतली करण,पानी निकासी,आत्मानंद स्कुल मे बच्चो के लिऐ साइकल पार्किगं,उन्नयन बालक स्कुल बठेना मे बच्चो के लिऐ शौचालय बाथरूम निर्माण,बठेना चौक सौन्दर्रीय करण,सर्व समाज हेतू समुदायिक भवन निर्माण एंव सुलभ शौचालय,जैसे जरूरी एंव महत्वपुर्ण मांगो को किनारा कर प्राथमिकता नही दिया गया,आयोजित शिविर शांति पुर्ण ढंग से रहा आम जनता ने उपस्थित होकर समस्याओ का निराकरण हेतू आवेदन दिऐ,लेकिन महापौर एंव एम.आई.सी.सदस्यो ने शिविर स्थल मे ना ही अपने अपने विभागो का अवलोकन करने आऐ,ना ही आम जनता के शिकवा शिकायत से रूबरू हुऐ,जबकी शिविर स्थल मे सम्मानिय नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा जी.राम सागर पार्षद श्यामा साहू जी उपस्थित रही एंव सभी समस्याओ का त्वरित कार्यवाही कर जल्द निराकरण को आदेशीत किऐ वार्ड पार्षद श्याम लाल नेताम .पुरूसोत्म कोसरीया .बाबा साहू .निर्मला साहू .साधना पंसारी .टिकेश्वरी देवांगन .प्रेम लाल साहू .मोहन साहू .सोनीया यादव .आदी शिविर स्थल मे उपस्थित रहे।