दादु सिन्हा धमतरी शहर में करीब एक लाख तीस हजार की आबादी वाले धमतरी शहर का सिटी हार्ट स्पेस कहा जाने वाले गांधी चौक मैदान आज बेहाल है, आपको बता दे कि गांधी चौक मैदान शहर का ऐतिहासिक स्थल है, जहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने खुद आकर जनसभा को संबोधित किया था,इसी चौक पर तहसील दफ्तर है, एसडीएम कार्यालय है,पुलिस थाना है,यातायात चौकी है, और राजीव भवन भी है, लेकिन यहां पर आने वाले आम जनता और राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले माननीय के लिए प्रसाधन तक की सुविधा नहीं है, नगर निगम प्रशासन की ओर से 8 साल पहले यहां पर गांधी मैदान के किनारे पर प्रसाधन बनाया गया था,लेकिन इसे आज तक चालू नहीं कर पाया, यहां पर प्रसाधन में नल कनेक्शन तक नहीं दिया जा सका, साफ-सफाई का अभाव है,जिसके कारण इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है,ऐसी स्थिति में यहां आए दिन होने वाले धरना प्रदर्शन आदि कार्यक्रमों में आने वाले जनप्रतिनिधि माननीय को प्रसाधन के लिए काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है,लोगों को पुलिस थाना या फिर सभा स्थल के पीछे खुले स्थान में बाथरूम जाने की मजबूरी हो जाती है,इसे लेकर बार-बार नगर निगम प्रशासन और स्थानीय प्रशासन जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षण भी कराया जा रहा है,लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं, जबकि इस प्रसाधन को अपडेट कर चालू करने में महज करीब 50 हजार से का खर्च आएगा, इसके लिए भी प्रशासन गंभीर नहीं है,ऐसे में लोगों को गांधी चौक पहुंचने के बाद प्रसाधन के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।