Breaking

गैस सिलेंडर में आग लगने से मचा हड़कंप....घर पर 3 बच्चे सहित एक महिला थी मौजूद...पढ़िए आग कैसे लगी...!

दादु सिन्हा।धमतरी जिले के ग्राम पथर्रीडीह में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर में चाय बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लग गया आग लगने से आसपास के घरो में दहशत फैल गई, इसके बाद लोगों ने दमकल की टीम को सूचना दी,तत्काल दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में पा लिया ..बताया जा रहा है कि ग्राम पथर्रीडीह में महेश्वरी साहू अपने घर के ही गैस सिलेंडर से चाय बनाने के लिए किचन में गई थीं, और जैसे ही चाय बनाने के लिए आग जलाने की कोशिश की तो,सिलेंडर में आग पकड़ लिया,इसके बाद परिजनों में दहशत फैल गई, बता दे की घर मे रखे सिलेंडर का पाईप पुराना होने के कारण गैस लीकेज हो रहा था, घर मे तीन बच्चे और एक महिला मौजूद थी, जो की बाल बाल बच गए, वही आग लगने से घर में रखे टीवी और फ्रिज सहित विभिन्न सामान जलकर राख हो गए, वही आग को बुझाने पहुंचे फायरमैन शीतेश पवार, नोहर यादव चालक जितेश साहू ने सूझबूझ के साथ आग को बड़े आसानी से काबू में पा लिया।
Show comments
Hide comments
Cancel