Breaking

आमरण अनशन कर रहे शराब दुकान के कर्मचारीयो की बिगड़ी तबियत....4 कर्मचारियों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती.... पढिये क्या चाहते है कर्मचारी...!

रिपोर्टर दादु सिन्हा-धमतरी के एक शराब दुकान से निकाले गए 6 कर्मचारियों ने अपने बीवी बच्चों के साथ आमरण अनशन शुरू कर दिया था, आमरण अनशन के दौरन चौथे दिन पूर्व कर्मचारियों की तबियत बिगड़ गई, तत्काल पूर्व कर्मचारियों को बेहोशी की हालत में 108 में इलाज हेतु जिला अस्पताल में लाया गया है और वही चारों कर्मचारियों को इलाज हेतु भर्ती कराया गया है अस्पताल में आबकारी विभाग के अधिकारी सहित तहसीलदार भी मौजूद है। दरसअल यह सभी छह कर्मचारी दानीटोला शराब भट्टी में काम करते थे,बीच में इन पर शराब दुकान में अफरा तफरी करने के गंभीर आरोप लगे थे,इन आरोपों के साथ एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद इन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से काम से हटा दिया गया था,बाद में इसकी जांच भी की गई थी, लेकिन जांच में यह सभी छह कर्मचारी निर्दोष पाए गए थे, यही कर्मचारी मांग कर रहे है कि निर्दोष पाए जाने के बाद उन्हें सजा क्यों मिल रही है,उन्हें उनकी नौकरी वापस दी जानी चाहिए, अस्पताल में भर्ती पूर्व कर्मचारियों ने  कहा कि जिस तरह से आरोप लगने पर नौकरी से हटाया गया था,उसी तरह निर्दोष सिद्ध होने के बाद वापस नौकरी पर रखा यह भी उनका कहना है कि अस्पताल में रहते हुए भी हम आमरण अनशन पर रहेंगे।इस मामले में धमतरी जिला आबकारी अधिकारी ने कहा है कि हटाये गए कर्मचारियों के स्थान पर दूसरे कर्मचारी रखे जा चुके हैं,ऐसे में एकाएक उन्हें हटाकर दूसरों को कम पर रखना संभव नहीं है, लेकिन आबकारी विभाग की तरफ से आश्वासन दिय्या की जो ब्लैक लिस्ट हटाये जाने पर वापस काम पर रख जाएगा।
Show comments
Hide comments
Cancel