Breaking

लापता प्राची साहू के विषय में गृह मंत्री से मिले उमेश साहू

धमतरी- कुरूद विकासखंड के दर्रा निवासी प्राची साहू जो अभनपुर ग्रेसियस कॉलेज में पढ़ाई करते हुए लापता हुई है जिसकी शिकायत एक माह पूर्व परिजनों ने थाना अभनपुर में की है। परंतु आज पर्यंत तक प्राची साहू कहां है पुलिस नहीं बता पा रही है। इस बात की खबर प्रदेश साहू समाज और सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू को लगते ही समाज के सभी पदाधिकारीयो के साथ उनके परिवार से मिलने गए और परिवार से मिलकर अभनपुर विधायक के साथ सर्व समाज के लोग भी अभनपुर थाने में जाकर 7 दोनों का अल्टीमेटम दिया।
उमेश साहू सांसद प्रतिनिधि के द्वारा इस विषय को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा जी से मुलाकात कर अवगत कराया गया साथ में हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक राम बिहारी मिश्रा के साथ अश्वनी साहू, डॉक्टर मोहित साहू,वीरेंद्र सिंह, दिलीप साहू, प्रमोद तिवारी जी के साथ प्राची साहू के परिजन भी उपस्थित होकर जल्द से जल्द प्राची साहू को खोज कर लाने की बात कहे।गृह मंत्री ने फोन पर अधिकारियों से बातचीत करके जल्द से जल्द इस प्रकरण को सुलझाने की बात कहे।
Show comments
Hide comments
Cancel