Breaking

सरेआम चाकू बाजी कर युवक को उतारा मौत के घाट... पकड़े गए तीन आरोपी..!

धमतरी बीते दिनों पहले धमतरी जिले के केरे गांव थाने के पास ही युवक की हत्या हो गई थी, इस हत्या से आसपास के गांव में सनसनी फैल गई थी, युवक की हत्या सरेआम कर दिया गया था, यह हत्या थाने से महज कुछ दूरी पर की किया गया था,हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,गिरफ्तार किए गए आरोपियों  के नाम चंद्रेश देवदास पिता चित्रसेन देवदास,हरीश साहू पिता भूपेंद्र साहू, रोशन यादव पिता स्वर्गीय सुमन यादव जोकि धमतरी शहर के ही रहने वाले हैं, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी गरियाबंद के लिए निकले हुए थे,और बस स्टैंड में चाय पीने के लिए रुके थे,इस दौरान एक ड्राइवर पिकअप में कलिंदर भरकर आया, और पिकअप का ड्राइवर चाय पीने के लिए रुक गया, वही ड्राइवर आरोपियों को घूरकर देखा,इसके बाद आरोपियों ने पिकअप पर ही बैठकर गरियाबंद का रास्ता पूछने के बहाने जाकर पिकअप ड्राइवर को धार धार हथियार से मौत की घाट उतार दिया,जिसकी पताशा जी पुलिस कर रही थी,और इसका खुलासा धमतरी पुलिस ने कर दिया है, बताया जा रहा है कि यह हत्या नशे में की गई है,और तीनों आरोपी पच्चीस सौ का शराब घटक गए, और नशे के बाद गरियाबंद के लिए निकले थे और नशे में यह कारनामा कर बैठे।
Show comments
Hide comments
Cancel