Breaking

सेना का जवान उत्तराखंड में हुआ शहीद...धमतरी पहुंचा पार्थिव शरीर....पूर्व सैनिकों ने किया श्रद्धासुमन अर्पित...

दादु सिन्हा। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला के विकासखंड चारमा निवासी सेना के जवान का शहीद हो गए, शहीद होने से जिला सहित गांव में शोक का माहौल है,जवान के शहीद होने से जवान के घर मे परिजन,गांव के लोग सहित जवान के मित्र सभी जवान के एकत्रित हो गए,जैसे ही शहीद जवान का पार्थिव शरीर धमतरी से क्रॉस कर गृह ग्राम के लिये रवाना हुआ,वहीं धमतरी शहर के मकई  चौक पर पूर्व सैनिक परिषद के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पूर्व सैनिक परिषद के सदस्यों ने भारत माता का जयघोष करते हुए,पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।पूर्व सैनिक परिषद के पूर्व सैनिकों ने बताया की सेना के लिफ्टर वाहन की चपेट में आने से सेना की जवान हुए शहीद हुए है कांकेर जिले के चारामा ग्राम गोटिटोला निवासी अजय कुमार गोटी शहीद हो गए,जवान वर्तमान मे 119 ONC पिथौरागढ़ मे पदस्थ थे, उनका पोस्टिंग अभी हाल ही मे नागपुर से उत्तराखंड 119 ONCमे हुआ था, सेना के लिप्टर वाहन की चपेट में आने से सेना की जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था, सेना के वाहन से घायल जवान को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ईलाज के दौरान जवान अमर शहीद हो गए, पूर्व सैनिक परिषद के पूर्व सैनिकों ने यह भी बताया की एक जवान को तैयार करने में कई दिन लग जाते हैं लेकिन शहीद होना देश राज्य और जिला के लिए बहुत बड़ी छती है।श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले सदस्यों में जिला संरक्षक तथा प्रदेश मार्गदर्शन मुरारी लाल साहू,उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू,सचिव सूबेदार अशोक वर्मा साहब,सह कोषाध्यक्ष लक्षण साहू,सह मीडिया प्रभारी श्याम सुंदर देवांगन जी, ट्रेनिंग प्रभारी नंदेश्वर पीतांबर, लोकेश यदु,भागवत साहू, विजेन्द्र कुमार ध्रुव,केशव राम साहू,तथा उसके साथ कार्यरत नायक हर प्रसाद साहू जी उपस्थित रहे।
Show comments
Hide comments
Cancel