Breaking

क्राइम ब्रेकिंग-बैगा सहित तीन आरोपी गिरफ्तार....झाड़ फूक से बीमारी दूर,शराब छुड़ाने,संतान प्राप्ति,भूत प्रेत भगाने, घर से गड़ा हड्डी निकालने का झांसा,देवी प्रकोप का भय दिखाकर 11 लाख की ठगी....

दादु सिन्हा।धमतरी जिले में झाड़ फूक से बीमारी का ईलाज,शराब छुड़ाने, संतान प्राप्ति,भूत प्रेत भगाने व घर से भूत प्रेत का गड़ा हड्डी निकालने का झांसा एवं देवी प्रकोप का भय दिखाकर ठगी करने वाले मामला सने आया है, लगभग 14 लोगों से 11 लाख 25 हजार 500 रूपये का ठगी  किया गया है,करने वाले  बैगा व उसके दो साथियों को पुलिस ने  गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि आरोपीयो द्वारा शारीरिक बीमारी, शराब की लत व अन्य परेशानियों से पीड़ित भोले भाले लोगो को झांसे में लेकर अपना शिकार बनाते थे, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पूरन साहू बैगा, रमाकांत साहू एंव भीष्म कुमार साहू द्वारा शारीरिक ईलाज एंव घर बंधन भूत प्रेत भगाने व घर में गड़े हड्डी निकालने के नाम पर देवीय प्रकोप का भय दिखाकर छल कपट कर डीहू राम साहू, एवं डिगम्बर साहू से घर बंधन एंव उसकी पत्नि के ईलाज व भूत प्रेत निकालने वहीं ठगेश्वर साहू से शराब छोड़ाने व घर बंधन घर से हड्डी निकालने,संजय साहू भैसमुडी से घर बंधन एंव उसके बच्चा के ईलाज, साथ ही दीनू राम साहू भैसमुंडी से घर बंधन व घर में गड़े हड्डी निकालने के नाम पर, सोनबती साहू से उसके पति के शराब छुड़ाने व घर में गड़े हड्डी निकालने के नाम पर, भैसमुडी निवासी संतोषी साहू से उसके पुत्र के दिमाग में बैठे शैतान भूत प्रेत बाधा हटाने के नाम पर, ग्राम लफेंदी निवासी हेमीन साहू से भूत प्रेत बाधा बेटा बहू की डिलीवरी के नाम पर , ग्राम कंडेल निवासी रितेश साहू से उसके पत्नि के कोख में बैठे भूत प्रेत भगाकर बच्चा करवाने के नाम पर परमानंद साहू से शराब छुड़ाने, घर दुकान बंधन एवं भूत प्रेत बाधा दूर करने के नाम पर,छोटी करेली निवासी सुनील साहू के घर बंधन एंव शारीरिक ईलाज के नाम पर करेलीछोटी निवासी धनीराम यादव के पुत्री धनेश्वरी यादव के शारीरिक ईलाज एंव घर बंधन घर में गड़े भूत प्रेत के हड्डी निकालने के नाम पर एंव अन्य 13 पीड़ित लोगो से शारीरिक ईलाज, बच्चा पैदा करवाने, घर बंधन, दुकान बंधन व घर में गड़े हड्डी निकालने के नाम से देवी प्रकोप का भय दिखा कर कुल 11 लाख,25 हजार 500 रूपये धोखाधड़ी  किया गया है।
जिस पर  थाना मगरलोड पुलिस द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही कर आरोपीगण के विरूद्ध धारा 420,508,34 भादवि. का अपराध कायम कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपियों के नाम  पूरन साहू पिता स्व. घनाराम साहू  ग्राम जोगीडीपा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद, रमाकांत साहू पिता ईश्वर लाल साहू  ग्राम बेलोरा थाना मगरलोड जिला धमतरी,भीष्म कुमार साहू पिता झाडूराम साहू  वार्ड नं. 14 मगरलोड थाना मगरलोड जिला धमतरी के रहने वाले है।
Show comments
Hide comments
Cancel