Breaking

पल्सर को आग लगाने बनयान,पेंट पहन कर पहुंचा अज्ञात व्यक्ति....जेब मे रखे माचिस को निकाला और पल्सर के ऊपर कपड़े से ढके पल्सर को किया आग के हवाले....पूरा मामला सीसीटीवी में कैद...!

दादु सिन्हा।धमतरी शहर के अब रिहायसी इलाकों में आगजनी का मामला सामने आ रहा है, इस बार आगजनी का मामला आग लगाते हुए अज्ञात युवक का वीडियो कमरे में कैद हो चुका है, बताया जा रहा है शहर के हाटकेश्वर वार्ड बाजार चौक के पास सोमवार की बीती रात अज्ञात व्यक्ति बनियान और पेंट में आया और घर के पास रखे पल्सर को आग के हवाले कर दिया, चंद मिनट में पल्सर जलकर राख हो गया,वहीं आसपास एवं घर के लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया,आग को जैसे तैसे घर वालों ने बुझाया, तब तक मोटरसाइकिल के बीच का हिस्सा जल कर राख हो गया था,इसके बाद आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया, तो अज्ञात व्यक्ति आता है, थोड़ी देर तक घर के पास रुकता है और जेब से माचिस निकालता है,और पल्सर को ढककर रखे कपड़े को आग लगाकर चल देता है दरअसल इस मामले में हटकेशर वार्ड निवासी रमेश देवांगन ने थाना सिटी कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ शिकायत किया है, बताया गया कि घर के के पास रखे पल्सर क्रमांक CG05AC4455 को सुबह लगभग 4 बजे के आस पास असामाजिक तत्वों के द्वारा आग के हवाले कर दिया गया। वही शिकायत पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Show comments
Hide comments
Cancel