गोल्डी खान/धमतरी एक तरफ यातायात विभाग का सड़क सुरक्षा माह चल रहा है जिसमे यातायात पुलिस सड़क हादसों की रोकथाम के साथ सड़को में नियम के तहत चलने की जानकारी लोगो तक साझा कर रही है उपाय भी बता रही है वहीं दूसरी तरफ इसी दौरान उसी विभाग की एक गाड़ी सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गई जिसकी वजह गाड़ी के पीछे नंबर प्लेट नहीं होना है मतलब बगैर नंबर की गाड़ी सड़क में दौड़ती हुई दिखाई दे रही है जिसमे पीछे ट्रेफिक पेट्रोलिंग धमतरी स्पष्ट लिखा हुआ नजर आ रहा है हालांकि आपको बता दे कि यह वीडियो किसी व्यक्ति ने ही बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड किया है जिसमें गाड़ी रूद्री रोड की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है सोशल मीडिया में यह वीडियो अपलोड होते ही लोग यातायात विभाग पर बहुत से सवाल उठाने लगे है जिनका यह भी कहना है कि अब इस गाड़ी का कौन चालान करेगा विदित हो कि यातायात विभाग वैसे तो अक्सर ही चालान समेत अन्य मामलों को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहता फिर वर्तमान में हाईटेक कैमरों की वजह से घर तक आने वाले चालान ने भी लोगो को काफी दुखी किया है भले ही उन कैमरों को किसी अन्य विभाग ने लगाया है मगर चालान की वजह से लोग यातयात विभाग को ही याद करते है बहरहाल सड़क सुरक्षा यातायात माह के दौरान इस तरह सोशल मीडिया में विभाग की गाड़ी की वायरल रील से विभाग पर बहुत से सवाल तो उठाएं जा रहे वहीं लोग इसका मजा भी खूब ले रहे है इधर बता दे कि यह रील वायरल होते ही यह भी पता चला है कि गाड़ी में नंबर प्लेट लगा दी गई है मगर यह पूरी तरह स्पष्ट भी नहीं हुआ है