Breaking

सड़क सुरक्षा यातायात माह के साथ चाकूबाजी को लेकर भी चले कोई सुरक्षा का अभियान जिलेवासी कर रहे मांग

गोल्डी खान/धमतरी शहर के साथ जिले में चाकूबाजी हो रही है जिसमे व्यक्ति की जान जा रही है या फिर वह घायल हो रहा है इतना ही नहीं चाकूबाजी से घायल व्यक्ति यदि गंभीर रूप से घायल होता है तो चाकू का घाव तो जरूर भर जाता है मगर उसका शरीर पहले की तरह नहीं रहता कई लोग उस चाकूबाजी की घटना के बाद कमजोरो  की जिंदगी जीते है ऐसे बहुत से युवा शहर में है जो चाकूबाजी की गंभीर घटनाओं से तो जरूर बचे है मगर उनके शरीर में उसकी आज भी तकलीफ है कहने का मतलब यह है कि शहर के साथ जिले में अब भी चाकूबाजी के मामले थमें  नहीं है बल्कि इस तरह की वारदात की  खबरें समूचे जिले भर से आज भी आ ही रही है बता दे कि जब भी चाकूबाजी की ऐसी कोई घटना होती है तो इसमें पुलिस का योगदान एफआईआर दर्ज करना और आरोपी को पकड़कर जेल भेजने का रहता है जैसा कि प्रारंभ से चल रहा है मगर इस चाकूबाजी की रोकथाम को लेकर पुलिस ने ऐसा कोई अभियान अब तक फिलहाल नहीं चलाया है जिससे इस तरह की घटनाओं में रोक लग सके जबकि जिले में पूर्व के अफसर इस तरह के मामलों में काफी संजीदगी दिखाते हुए यह काम भी करते नजर आते थे जो वार्डो में लोगो की वार्डवासियों युवाओं की बैठकें लेकर उन्हें समझाइश देते थे अलावा जिस युवा के पास चाकू है उसे स्वयं ही थानों में लाकर जमा कराने और उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करने उसके माता पिता को समझाइश देने समेत विभिन्न तरह के प्रयास किए जाते थे किंतु वर्तमान में ऐसी कोई पहल फिलहाल नजर नहीं आ रही है शायद यही वजह है कि जिले में चाकूबाजो की तादाद बढ़ रही और घटनाओं पर भी लगाम नहीं है लिहाजा शहर व जिले के जागरूक लोगों का कहना है कि जिस तरह सड़क हादसों को लेकर सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है उसी तरह चाकूबाजी की रोकथाम को लेकर भी कोई अभियान इसके साथ ही चलाया जाना चाहिए क्योंकि यह दोनो ही अभियानो का मकसद हादसों से लोगो की जिंदगी बचाने से है
Show comments
Hide comments
Cancel