Breaking

डॉक्टर के घर कौन लोग हुए थे दाखिल.....जल्द चलेगा पता...पढ़िए पुरी खबर....

गोल्डी खान/धमतरी डॉक्टर के घर अंजान लोगो के दाखिल होने के मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है सूत्रों की माने तो इस मामले की गहन जांच में पुलिस जुट गई है खबर तो यह भी है कि कुछ लोगो से पुलिस पूछताछ  भी कर रही है जिससे यह मामला फर्जी अफसरों से जुड़ा हुआ नजर आ रहा है जिसके तार महाराष्ट्र बालोद और छत्तीसगढ़ के कुछ अन्य जिलों से भी जुड़े हुए है ऐसी चर्चा है ज्ञात हो कि पिछले महीने की 17 तारीख को शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर दिलीप राठौर के घर कुछ अंजान लोग दाखिल हुए थे जो कि खुद को आईटी अफसर बताए थे उन्होंने घर में जांच वगैरह भी की थी मगर फिर वापस भी लौट गए थे बाद में डॉक्टर परिवार को संदेह हुआ तो उन्होंने पुलिस को खबर की फिर पुलिस के अफसर भी मौके में पहुंचकर जांच में जुट गये थे घटना के करीब 26 दिन बाद डॉक्टर ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करवाई थी जिसके बाद अब मामले में यह बात सामने आ रही कि इसी मामले को लेकर धमतरी पुलिस आगे बढ़ रही है और कुछ लोगो से पूछताछ भी की जा रही है जिससे यह चर्चा भी होने लगी है कि डॉक्टर के घर शायद फर्जी अफसर ही दाखिल हुए थे हालांकि इसका खुलासा वैसे तो पुलिस को ही करना कि डॉक्टर के घर दाखिल होने वाले असली थे या नकली किंतु सोमवार सुबह से इस मामले को लेकर शहर में लगातार चर्चा हो रही है मगर फिलहाल पुलिस की ओर से अभी इस मामले में किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है
Show comments
Hide comments
Cancel