गोल्डी खान/धमतरी छत्तीसगढ़ प्रदेश में शराब का मुद्दा हमेशा ही छाया रहता है बल्कि इसकी आंच की भयानक चपेट में बड़े बड़े नेता भी आ चुके है इसके बाद भी शराब का मुद्दा है कि शांत ही नहीं होता है ज्ञात हो कि एक इसी तरह का मुद्दा धमतरी में भी गर्म हुआ है हालांकि यह जांच का विषय है मगर मामले में गंभीर आरोप जरूर लग रहे है बता दे कि शनिवार को यह मामला रत्ना बांधा रोड स्थित एक शराब दुकान मे तुल पकड़ा था जब युवा कांग्रेस के नेता राकेश मौर्य गीताराम सिंहा मोनू साहू समेत अन्य पदाधिकारी शराब दुकान पहुंचे थे उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि दुकान में मिलावट की आशंका है पानी मिलाने की भी उन्होंने बात कही है अलावा बार कोड समेत अन्य तरह के आरोप उन्होंने मुखर होकर लगाए है साथ ही उन्होंने मामले में जांच की भी मांग की है उनका यह भी कहना था कि उन्होंने ग्राहक बनाकर अपने पदाधिकारियों को दुकान में शराब खरीदने भेजा था जिसके बाद वह लोग भी शराब दुकान में पहुंचे थे हालांकि उनके यह आरोप वैसे तो काफी गंभीर है मगर इसमें जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि आरोप में कितना दम है हालांकि इधर इस मामले में फिलहाल आबकारी अफसरों का कोई बयान अभी सामने नहीं आया है उनसे फोन के माध्यम से भी संपर्क का प्रयास किया गया था