Breaking

जमीन कारोबारियों का धरना स्थगित... ..मगर नहीं करेंगे नया पंजीयन.....गाइडलाइन में संतुष्टि नहीं मिली तो फिर होगा आंदोलन....

गोल्डी खान/धमतरी रजिस्ट्री शुल्क में वृद्धि के बाद से विरोध में अड़े जमीन कारोबारियों ने फिलहाल अपना धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है मगर मामले में उन्हें अभी संतुष्टि नहीं है जो नया पंजीयन नहीं करने की बात भी कह रहे है नयी गाइडलाइन में संतुष्टि मिलने के बाद ही वह आगे कुछ विचार करेंगे अन्यथा पुनः धरना प्रदर्शन करेंगे ऐसा उनका कहना है ज्ञात हो कि पिछले दिनों रजिस्ट्री शुल्क में बढ़ोत्तरी का नया नियम सामने आया था जिसके बाद से इसका विरोध भी शुरू हुआ और जमीन कारोबार से जुड़े लोग इसके विरोध में उतर आए थे समूचे प्रदेश में इसका विरोध हुआ धनतरी में भी नागरिक भूमि मंच के बैनर तले यह प्रदर्शन गांधी मैदान में होता रहा जिसका रोजाना ही विभिन्न स्वरूप भी नजर आया अलग अलग अंदाज में जमीन कारोबार से जुड़े लोग इसका विरोध करते रहे किंतु आज यानी सोमवार दोपहर को उन्होंने अपना धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया जिनका कहना है कि उन्होंने अपना धरना स्थगित किया मगर पंजीयन फिलहाल बंद ही रहेगा नयी गाइडलाइन में संतुष्टि के बाद ही वह लोग इस मामले में आगे बढ़ेंगे अन्यथा पुनः आंदोलन प्रारंभ किया जायेगा विदित हो कि आज उनके आंदोलन का आठवां दिन था
Show comments
Hide comments
Cancel