Breaking

कुरूद और मगरलोड क्षेत्र में सिस्टम फेल भीडतंत्र हावी.....सहम रहे लोग क्षेत्र में बदलाव की जरूरत चर्चा व्याप्त.....

गोल्डी खान/धमतरी कुरूद मगरलोड क्षेत्र में मानो सिस्टम फेल  चल रहा है जहां भीडतंत्र हावी होता जा रहा है जिसके उदाहरण भी बहुत से है जिसमे महज छोटे छोटे मुद्दों में भीड़ ने किसी की जान लेने से भी परहेज नहीं किया यही वजह है कि अब उधर बदलाव की जरूरत समझी जा रही है बतौर उदाहरण आपको बता दे कि करीब एक साल पहले कुरूद के ग्राम सिरसिदा में महज धान चोरी के आरोप में एक युवक की पिटाई से मौत हुई थी आरोप था कि रात भर उसे पब्लिक बांध कर पीटते रही जिससे उसकी मौत हो गई थी इसके अलावा पति पत्नी के घर घुसकर कुछ लोगो ने उन पर हमला किया था जिसमें पति की मौत हो गई थी इस घटना में 10 से अधिक लोगों ने उन पर हमला किया था जिसके बाद राजनीति भी गर्मा गई थी जिसमें कुरूद के पुलिस अफसरों को हटाने की मांग भी खूब हुई थी हालांकि अब भी कुरूद और मगरलोड ब्लॉक कि स्थिति में कोई खास सुधार नहीं आया है  पिछले दिनों मगरलोड क्षेत्र में एक नवजवान की आत्महत्या के मामले ने भी कुछ इसी तरह तुल पकड़ लिया था जिसमें में भी पुलिस व्यवस्था पर दोनों पक्षों ने सीधा आरोप लगाया है क्योंकि इन क्षेत्रों में सिस्टम फेल सा लगने लगा है और भीडतंत्र हावी होता नजर आ रहा है अलावा भी इधर अन्य मामलों में भी कुछ खास रोकथाम नहीं है चाकूबाजी हत्या लुट चोरी नशे का कारोबार जुआ सट्टा क्षेत्र में चल ही रहा है जिसकी रोकथाम की मांग लगातार क्षेत्रवासी कर भी रहे है पिछले दिनों एक प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्र के विधायक अजय चंद्राकर ने भी इस बात को स्वीकार करते हुए पुलिस के आला अफसरों से बढ़ते अपराधिक मामलों और नशे के कारोबार की रोकथाम के संबंध में चर्चा की बात कही थी
वहीं कांग्रेस भी कुरूद में हुई प्रसिद्ध मंदिरों में चोरी के साथ अपराधो की रोकथाम को लेकर आंदोलन प्रदर्शन कर चुकी है बहरहाल लगातार इस तरह के मामले जो कि भीडतंत्र से जुड़े हुए है वह लगातार उन्हीं क्षेत्रों से क्यों सामने आ रहे उधर के सिस्टम में ऐसा लगातार क्यों हो रहा है यह पुलिस के आला अफसरों के लिए संज्ञान का विषय है जिसे दुरुस्त करने क्षेत्र में बड़े बदलाव की भी जरूरत समझी जा रही है बल्कि पूर्व में इसकी मांग भी खूब हो चुकी है फिर भी अफसरों ने ध्यान नहीं दिया था जबकी यह आला अफसरों को संज्ञान में लेने का विषय है और क्षेत्र में बदलाव की जरूरत है ऐसा क्षेत्र के लोगो का कहना है
Show comments
Hide comments
Cancel