Breaking

आज विज्ञप्ति नहीं आई आज अपनी पीठ नहीं थपथपाई....क्या हुआ जो नहीं मचा शोर....जो बात अंदर ही अंदर दब कर रह गई....मामले में चर्चा हो रही व्याप्त.....

गोल्डी खान/धमतरी जिले का एक महत्वपूर्ण विभाग जिसके भरोसे पर आम जनता का भरोसा भी टिका हुआ है कल यानी बुधवार को उस विभाग को लेकर खूब चर्चा होती रही जिसकी एक खास वजह भी थी जो कि वैसे तो उस विभाग के लोगो की उपलब्धि से ही जुड़ी हुई थी मगर शायद विभाग के लोग उसे उपलब्धि न मान कर उसे नजर अंदाज कर रहे थे जबकि उस मामले को जिसने भी सुना और समझा वह तो उस मामले को उनकी उपलब्धि ही बता रहा था दरअसल अब आपको बताते है कि वह मामला क्या था वो मामला एक परिवार की सारी खुशियों से जुड़ा हुआ था जिसे एक व्यक्ति की लापरवाही ने उसे कुछ ही घंटों में मातम में बदल दिया था जैसा कि उस मामले पर उस व्यक्ति पर आरोप है जिसे उस मामले के गुजरने के काफी दिनों के बाद पकड़ा गया और उस पर आगे की नियमानुसार कार्रवाई भी की गई चूंकि कई दिनों के बाद उस शख्स को पकड़ा गया था तो यह किसी उपलब्धि से कम भी नहीं था फिर उस पीड़ित परिवार के लिए भी एक राहत भरी बात थी जैसा कि वह लोग उस पर आरोप के माध्यम से उम्मीद कर रहे थे तो उन्हें उस दिशा में  इंसाफ की किरण भी दिखाई देने लगी थी चूंकि जिले का वो विभाग जो छोटी छोटी बातों को और उपलब्धियों को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिखाता दर्शाता है तो इस मामले में,मतलब इस उपलब्धि भरे मामले में उसकी ओर से कोई विज्ञप्ति नहीं भेजी गई मतलब इस उपलब्धि को लेकर कोई प्रेस नोट नहीं भेजी गई तो चर्चा होनी भी वाजिब है लोगो के साथ पत्रकार जगत में यह इस बात की चर्चा है कि आखिर इस मामले में क्यों विज्ञप्ति जारी कर अपनी उपलब्धि का बखान नहीं किया जा रहा है जबकि पूरा प्रेस जगत इस उपलब्धि का बखान करने के लिए तैयार बैठा हुआ है इस मामले को कुछ दूसरी तरह से भी लिया जा रहा था मगर साथ ही लोगो का इस मामले में यह भी कहना है कि यदि लापरवाही हुई है और किसी के परिवार की खुशियां छीन ली गई है तो यह तो गुनाह है जिसे जगजाहिर करने से आखिर क्यों  परहेज किया जा रहा है यह सवाल पत्रकार जगत के साथ लोगो के जहन में दौड़ रहा है हालांकि इस मामले में उस विभाग के कुछ लोगो की भूमिका प्रारंभ से चर्चा का विषय रही है मामले में यह भी कहा जा रहा है
Show comments
Hide comments
Cancel