गोल्डी खान/धमतरी राजनीति में जिस तरह बहुत से उतार चढ़ाव आते है उसी तरह नेताओं के जन्मदिन भी आते है ठीक इसी तरह वर्तमान में धमतरी के तीन खास लोगों का जन्मदिन आया जिसमें एक महिला नेत्री भी शामिल है सभी ने अपने जन्मदिन को अपने अपने अंदाज में अच्छे से मनाया और कुछ कुछ उपलब्धियां भी बताई चूंकि वह लोग नेता है तो उपलब्धि बताना तो बनता भी है इसलिए उन्होंने उपलब्धि भी बताई मगर अब इन्हीं मामलों को लेकर सियासत में थोड़ा उबाल है जो कि नाराजगी से भी जुड़ा हुआ है मगर यह नाराजगी अपने नेता को लेकर नही है बल्कि दूसरे नेता के जन्मदिन को लेकर है जबकि तीनों नेताओं ने अपने जन्मदिन को अपने अपने अंदाज में मनाया है यह बात यहां इसलिए दोहराई जा रही है कि उन्हें अपने नेता का शायद जन्मदिन याद नहीं है कि उन्होंने उसे कैसे मनाया था।खैर अब ये बात तो अपनी पार्टी और दूसरी पार्टी के नेता को लेकर हो गई मगर इसी जन्मदिन के मुद्दे में एक बात और छिपी है जो कि एक ही पार्टी के दो नेताओं से जुड़ी है कहने का मतलब यह है कि जहां पर एक पार्टी के लोगो को एक साथ नजर आना चाहिए वहां वो साथ नजर नहीं आए बल्कि जो साथ आने वाले थे वो भी उनके साथ चले गए भले ही वजह कितनी भी जरूरी क्यों न हो मगर कुछ देर जाते जाते ही सही वह लोग साथ नजर तो आ ही सकते थे अब यह बात इसलिए यहां पर बोली जा रही है क्योंकि यही मसला फिलहाल शहर में चर्चा का विषय बना हुआ जो कि जिले के दो खास नेता नेत्रियों से जुड़ा हुआ है हालांकि महिला नेत्री के समर्थकों की भीड़ में वैसे भी कोई कमी नहीं थी मगर फिर भी यह बात राजनीतिक माहौल में अपनी जगह बना रही है कि आखिर ऐसा क्या हुआ था जो आज ही उन्हें शहर से शहर के कुछ जिम्मेदार लोगों को लेकर शहर से दूर जाना पड़ गया जो कि उनकी ही पार्टी के थे बहरहाल यहां जिस पार्टी के लोगो की बात हो रही है उस पार्टी में पहले से ही नाराजगी के स्वर सुनाई दे रहे है बल्कि सैकड़ों लोग अपने कुछ नेताओं पर हाल ही में नाराजगी जाहिर कर पार्टी का दामन छोड़ने की चिट्ठी देकर लौटे है यह भी उन्हीं की पार्टी के लोग थे