धमतरी में शादी समारोह में फ़ोटो शूट कर रहे युवकों के ऊपर तलवार से हमला किया गया।इन हमले से फ़ोटो ग्राफर गंभीर रूप से घायल घायल हो गए।जिसके बाद आनन फानन में फ़ोटो ग्राफर इलाज के लिए धमतरी आ गए।मारपीट के दैरान लाखों रुपये की कैमरे की लूट भी हो गई।
दरसअल धमतरी जिले में गुंडे बदमाशो के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब शादी कार्यक्रम में को बीबी नही छोड़ रहे है।और शादी कार्यक्रम में भी आतंक मचा रहे है। इस ऐसा ही एक मामला धमतरी जिले के भखारा इलाके के एक शादी कार्यक्रम में दो सगे भाई फोटो ग्राफर के ऊपर जानलेवा हमला किया गया। जिससे दो भाई पुषाक और हिमांशु साहू फ़ोटो ग्राफर गंभीर रूप से घायल हो गए।इस मामले में भखारा थाना में एफआईआर करवाई गई है।साथ ही फ़ोटो ग्राफर ने एसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायत किया।पुलिस जांच में जुटी हुई है।
घायल हिमांशु साहू ने बताया कि शादी समारोह में में फोटोशुट करने दो भाई रामलीला मैदान भखारा में साहू परिवार में गए हुए थे। उसी समय आसपास के युवको अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते तलवार चाकू एवं अन्य हथियारों से हमला किया गया है जो कि शराब के नशे में थे बताया गया कि बारातियों के साथ लड़ाई हुआ इसके बाद अचानक से हमला करने लग गए युवाओं को लग रहा था की लड़ाई झगड़े की तस्वीर फोटोग्राफरों ने अपने कमरे में कैद कर लिया। हमलावर युवकों में करीब 25 लोग थे जिसमें से 15 लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया जा रहा था। इस घटना में करीब 2 लाख का कैमरा भी गुम हो गया जिसकी शिकायत भखारा थाने में की गई है इसके बाद भी अब कार्यवाही नहीं किया गया है कैमरामैन नहीं अभी बताया कि वहा कड़ी से कड़ी कार्रवाई चाहते हैं कैमरा नहीं मिलने पर कैमरे का पैसा ही लौटा दिया जाए।
भखारा थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी ने बताया कि अपराध पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है जल्दी आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा।