Breaking

युवा नेता आंनद पवार के प्रभार क्षेत्र में सम्पूर्ण जीत... जिला पंचायत,जनपद, और सरपंच को जिताने में रही अहम भूमिका।

धमतरी डेस्क
धमतरी में नगरीय निकाय चुनाव के बाद जिला पंचायत जनपद सरपंच पंच का चुनाव सम्पन्न हुआ।वहीं भाजपा कांग्रेस पार्टी ने अपने अलग अलग क्षेत्र के लिए प्रभार क्षेत्र दिया था।जिसके चलते युवा नेता आनंद पवार के प्रभार क्षेत्र में जिला पंचायत सहित तीन जनपद सदस्यों ने की जीत दर्ज़ हुए।कांग्रेस पार्टी द्वारा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 से युवा नेता आनंद पवार को प्रभारी बनाया गया था,अपने प्रभार क्षेत्र में सतत संपर्क साधते हुए और अपने अनुभव तथा सटीक रणनीति और प्रबंधन के बलबूते पवार ने कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत प्रत्यासी कविता योगेश बाबार सहित तीन जनपद सदस्यों ख़रतुली लोहारसी से प्रकाश पवार, तरसीवा से भारती चंद्रहास साहू और लीमतरा से ब्रजेश जगताप को जिताने में अपनी अहम भूमिकानिभाई। अपने गृह ग्राम ख़रतुली के सरपंच प्रत्यासी उमेश नेताम ने रिकॉर्ड वोटो से चुनाव जीताया। जिसके लिए युवा नेता आंनद पवार ने सभी क्षेत्र वासियों के आभार व्यक्त किया।
Show comments
Hide comments
Cancel