धमतरी शहर से लगे ग्राम रुद्री में रुद्री थाना के करीब 100 मीटर दूरी पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम में तोड़फोड़ किया गया।सुबह होते ही उस रोड से लोगो का आना जाना शुरू हुआ।तभी लोगो एटीएम क्षतिग्रस्त हालात देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई।और आस पास में लगे सीसीटीवी को पुलिस खंगाल रही है। एटीएम के संचालक और इंजीनियर मौके पर पहुंच कर एटीएम में रखे कैश की तस्दीक कर रही है।बताया जा रहा हज की एटीएम टाटा प्रोटेक्ट इंडिकेश एटीएम है।
एटीएम के संचालक महेश श्रीवास्तव ने बताया की सुबह रूद्री वासी व्यापारियों ने एटीएम तोड़-फोड़ की सूचना दी। जब मौके पर पहुंचे तो एटीएम के मशीन को पूरी तरह अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्षतिग्रस्त पहुंचा दिया गया था। वहीं एक्स्ट्रा रूम में लगे बैटरी यूपीएस को भी नुकसान पहुंचाया है। और डिस्प्ले को तोड़फोड़ किया गया है। उन्होंने यह बताया कि एटीएम में रखे कैश को किसी प्रकार की छेड़खानी नहीं की गई है।कैश एटीएम में सही सलामत है। एटीएम में सीसीटीवी तो नहीं लगा है।लेकिन एटीएम मशीन पर एक कैमरा लगा हुआ है। जिससे अज्ञात व्यक्ति का पता लग सकता हैं। कंपनी में जब मेल करेंगे तब उस फुटेज को दिया जाएगा।बताया गया कि एटीएम में करीब 5 लाख रुपये कैश रखा हुआ था।
रुद्री थाना के एएसआई घनश्याम वर्मा ने बताया की बीती रात्रि में करीब 1:30 बजे एटीएम तोड़फोड़ की सूचना मिली थी। जिसकी जांच की जा रही है। और अज्ञात आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।