Breaking

4 साल की बच्ची को हाथी ने कुचला.....हाथी के मॉनिटरिंग ड्यूटी से नदारत वनरक्षक व एसडीओ पर कार्रवाई...!

धमतरी डेस्क
धमतरी जिले में घायल हाथी द्वारा मंगलवार की रात ग्राम आमाबहार परिक्षेत्र रिसगांव में झोपडी में सो रहे एक कमार परिवार की 4 साल की बच्ची कुमारी राधा पिता संजय कुमार को कुचलकर हाथी ने मार डाला, इस घटना से घटना से पूरा कमार बस्ती सहम गया, सूचना मिलने  वन अमला रात में ही ग्राम आमाबहार पंहुचा एवं  सुबह मौके पर पहुचकर परिजनों को वार्ड पंच के समक्ष तत्कालिक सहायता राशि रूपये 25000 उपलब्ध कराई गयी, एवं पार्थिव शरीर को शासकीय वाहन से पोस्ट मार्टम के लिए नगरी भेजा गया।बताया जा रहा है कि ग्रामीणों द्वारा हाथी को गाँव के समीप रात्री 10 बजे लगभग देखा गया था,जिसके बाद ग्रामीणों ने अलाव जलाकर एवं शोर मचाकर अन्य ग्रामीणों को अलर्ट किया था,उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व की टीम द्वारा घायल हाथी की निरंतर ट्रैकिंग की जा रही है I मंगलवार को भी हाथी मित्र दलों ने हाथी को प्रत्यक्ष देखने के बाद सुबह अलर्ट एप में जानकारी भी प्रेषित की गयी थी।
जिससे ग्राम आमाबहार के साथ ही आस पास के ग्रामो – रिसगांव, मेचका , सान्दबहरा, चमेंदा , साल्हेभाट , एकवारी , खल्लारी एवं गाताबाहरा के ग्रामीणों को प्रेषित किये गये थे,इसके अतिरिक्त संभावित ग्रामो में मुनादी भी की जा रही है एवं कच्चे घरों में महुवा या धान न रखने हेतु समझाइश दी जा रही है वहीं हाथी ट्रैकिंग एवं मॉनिटरिंग ड्यूटी से नदारद रहने वाले वन रक्षकों एवं एसडीओ सीतानदी पर कार्रवाई की जा रही है।
Show comments
Hide comments
Cancel