धमतरी डेस्क
छत्तीसगढ़।उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व एवं महासमुंद की संयुक्त टीम ने हिरण और तेंदुआ के खाल तस्करों को धर दबोचा है, पांच आरोपियों संयुक्त टीम ने पकड़ा है। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व वनमंडलाधिकारी वरुण जैन ने बताया कि एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व (छ.ग.), एवं महासमुंद वनमंडल के साथ संयुक्त टीम गठित कर चुरकी ग्राम तहसील बागबाहरा जिला महासमुंद के पास चीतल की खाल के साथ मानसिंग पिता हीरालाल, गिरधर पिता ढेलुराम, हराक पिता जहरू, सुकालू पिता पुनीत एवं पीलाराम पिता कोमल को मौके से पकड़ा गया। आरोपियों से तेंदुआ खाल का एक टुकड़ा भी जप्त किया गया,जो आरोपियों ने चार साल पूर्व का बताया। आरोपियों से मोटर सायकल 01 नग, 03 नग मोबाईल भी जप्त किया गया है,इनमे से दो आरोपियों पर पूर्व में भी जंगली सूअर के शिकार करने के प्रयोजन से बिजली लाइन से हूकिंग करने सम्बन्धी प्रकरण महासमुंद वनमंडल द्वारा दर्ज है। संयुक्त टीम द्वारा पांचो आरोपियों को पकड़कर विस्तृत पूछताछ के लिए सहायक वन परिक्षेत्र कार्यालय खल्लारी लाया गया था, न्यायालयीन कार्यवाही के लिए वन परिक्षेत्र बागबाहरा के सुपूर्द कर पंचनामा लिया गया है, प्रकरण में फरार गरियाबंद, महासमुंद,ओडिशा बॉर्डर पर सक्रीय तस्करों आरोपियों एवं वन्यप्राणी अवयवो की तलाश जारी है।
इस कार्यवाही में गरियाबंद पुलिस के साइबर सेल प्रभारी सतीश यादव, उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व की एन्टी पोचिंग की टीम के नोडल अधिकारी गोपाल कश्यप सहायक संचालक उदंती (मैनपुर), सुशील कुमार सागर वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव धुरवागुड़ी बफर, परिक्षेत्र अधिकारी बागबाहरा लोकनाथ ध्रुव, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी खल्लारी नरेन्द्र कुमार चंद्राकर एवं चुरामन घृतलहरे, ओम प्रकाश राव, फलेश्वर दिवान, भुनेश्वर तिवारी, अमित कुमार दीवान, पुनीत इश्वर साहू एवं वन अमले का विशेष योगदान रहा।