धमतरी डेस्क
आर्मी का नाम कोई सुने तो लोग देश की सेवा करने वाला जवान कहते है, लेकिन धमतरी जिले में आर्मी नाम के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आर्मी नाम का युवक चोर निकला,जिसके पास से 3 लाख 73 हजार के जेवरात जप्त किया गया है।पुलिस ने चोरी का खुलासा गुरुवार किया, खुलासे वक्त वक्त चोर के आंखों में आंसू छलकते नजर आई, इस वक्त चोर सिसक सिसक के रोता,आंख से आंसू की धारा लगातार बह रही थी। वही चोर को रोते देखा पुलिस भी चुप करते रही। चोर ने बीते दिनों पहले आधी रात ज्वेलरी शाप में डाका डाला था,पुलिस ने सम्पूर्ण चांदी के जेवरात एवं बेंटेक्स के आभूषण को जप्त कर लिया है,आरोपी अमन चौहान उर्फ आर्मी को जिला रायगढ़ से गिरफ्तार किया।अब आगे की कार्रवाई में पुलिस और सायबर की टीम जुटी हुई है।
दरसअल धमतरी जिले शहर के अंदर 9 नवम्बर की आधीरात को चोर ने ज्वेलर्स दुकान में चोर ने धावा बोला था,चोर ने ज्वेलरी दुकान से भारी मात्रा में चांदी के चाकू,पायल,रिंग,ब्रेसलेट,बिछिया, करधन, व आर्टिफिशियल आभूषण को चोर ने चोरी किया था। जब दुकानदार सुबह दुकान खोलने आया तो दुकान में सब समान बिखरा बिखरा हुआ था। सुबह वार्ड में हड़कंप मच गया,इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई थी, पुलिस और साइबर टीम ने धमतरी के सैकड़ो सीसीटीवी को खंगाला, तब कहीं जाकर चोर को जिला रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया। धमतरी पुलिस ने गुरुवार को किया है,खुलासा के वक्त चोर सिसक सिसक के रोते नजर आया और पुलिस चुप कराती रही।
धमतरी एएसपी मणि शंकर चंद्रा ने बताया कि राधा कृष्ण ज्वेलरी शॉप में चोरी हुई थी,जिसका खुलासा किया गया है, चोरी का खुलासा करने के लिए धमतरी पुलिस ने शहर के सैकड़ो सीसीटीवी को खंगाला, आरोपी अमन उर्फ आर्मी चौहान चोरी करने से पहले शहर में पैदल और ऑटो से रिकी करता था इसके बाद चोरी का योजना बनाया और आधी रात चोरी चोरी किया था, मगबीर से सूचना मिलने के बाद आरोपी रायगढ़ में घूमता रहा धमतरी पुलिस ने ग्राम पंचधार जिला रायगढ़ पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसके पास से चांदी के जेवरात सहित आभूषण को जप्त किया जिसकी कीमत 3 लाख 73 हजार रुपये है।