धमतरी में स्कूली छात्रों एवं शिक्षक पर हमला होने से आक्रोर्षित छात्र-छात्राओं ने पुलिस चौकी का घेराव कर दिया, स्कूल में ताला जड़ गेट के बाहर दिया धरना, उचित कार्यवाही करने आश्वासन के बाद ब छात्र-छात्राएं वापस स्कूल लौट गए,
बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चे एवं शिक्षक को जान से मारने की धमकी मिली एवं जानलेवा हमला हुआ,जिसके बाद पुलिस चौकी बिरेझर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया,बताया जा रहा है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मडेली में कक्षा 12 वीं का छात्र मडेली स्कूल गया था,और स्कूल से घर वापस आकर स्कूल के लंच समय में अपने अन्य साथियों के साथ स्कूल के सामने ठेला के पास गए थे,जहां पर मिच्चर खरीद कर वहीं बैठकर खा रहे थे, तभी उसी समय मडेली का रहने कुछ युवकों ने अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मार पीट करने लगे,जिसे एक शिक्षक ने बचाव करने आया,तो मारपीट करने लगे तथा अपने पास रखें धारदार चाकू जैसे नुकीले हथियार से चोट पहुंचाया है,तथा शिक्षक से मारपीट किए हैं,जिसके ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग किया गया,मामले में रिपोर्ट दर्ज भी कराया गया है,धारा 296 (ख), 115 (2), 351(2),3(5)बी एन एस का प्रकरण पंजीबद्ध कर फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
इस घटना से स्कूली छात्र-छात्राओं में काफी रोष रहा स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्कूल में ताला लगाकर गेट के बाहर में दादागिरी नहीं चलेगी करके नारा भी लगाते रहे, कई घंटे तक यह सिलसिला चलता रहा, उसके उपरांत सभी छात्र-छात्राएं पुलिस चौकी में कार्यवाही करने पुलिस चौकी का घेराव किया,वहां भी सभी छात्र-छात्राओं ने उक्त आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए धरना पर बैठे रहे,कार्यवाही करने की आश्वासन के बाद पुण स्कूल में पढ़ाई करने आ गए।