Breaking

87 वर्ष के हुए कवि सुरजीत नवदीप....समाज सेवा की दिशा में भी विशिष्ट कार्य कर शहर में बनाई विशेष पहचान.... सुरजीत नवदीप जी ने काव्य जगत में धमतरी की देश विदेश में पहचान बनाई है - रंजना साहू

दादु सिन्हा।धमतरी शहर के सुप्रसिद्ध कवि श्री सुरजीत नवदीप का आज एक जुलाई को जन्मदिन है,उस अवसर पर धमतरी की पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू ने उनके निवास स्थान पहुंच कर उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी एवं उनका आशीर्वाद लिया,87 वर्ष के कवि सुरजीत नवदीप धमतरी के जाने माने कवि हैं जिन्होंने समाज सेवा की दिशा में भी विशिष्ट कार्य कर शहर में अपनी विशेष पहचान बनाई है,श्रीमती साहू ने उन्हें शॉल श्रीफल और पर्यावरण संरक्षण के भाव से एक पौधा भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी,उक्त अवसर पर श्रीमती साहू ने कहा श्री सुरजीत नवदीप धमतरी की शान और पहचान हैं,उन्होंने काव्य जगत में धमतरी का नाम देश विदेश तक पहुंचाया है,ज्ञान के अथाह सागर श्री सुरजीत जी उतने ही सरल भी हैं,आज जन्मदिन के पावन अवसर पर हम उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से जन्मदिवस की बधाई देने भाजपा वरिष्ठ प्रकाश गोलछा, शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, भाजयुमो जिला महामंत्री जय हिंदूजा पहुंचे।
Show comments
Hide comments
Cancel