Breaking

जन्मदिन की खुशी मातम में बदली दोस्तों के साथ बुलेट में जा रहा था...फिर...हुआ ...

दादु सिन्हा।धमतरी जिले के कोतवाली थाने क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आया है,घटने से युवक के घर कब ख़ुशी मातम में बदल गया,उसके बाद सब हैरान है दरसअल पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बठेना पारा का है,जहाँ युवक के बर्थडे के दूसरे दिन मातम छा गया, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बठेना पारा में  मृतक करण मंडावी (  ध्रुव ) पिता मानसिंग मंडावी ( ध्रुव ) निवासी बठेना पारा रविवार को अपने घर परिजन और दोस्तो के साथ जनमदिन मनाया इसके बाद अपने दोस्तो को उनके घर छोड़ने जा रहा था,तभी अर्जुनी थाना मोड़ के पास नेशनल हाइवे में  राजधानी ट्रेवल्स की बस क्रमांक cg 10 bt 2151  ने बुलेट को ठोकर मार दिया, इसके बाद करण गंभीर रूप से घायल हो गया,इसके बाद उपचार हेतु दोस्तो ने धमतरी में निजी हॉस्पिटल लेकर गए,जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह 4 बजे युवक करण मंडावी की मौत हो गई, वही पीएम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया है।
Show comments
Hide comments
Cancel