धमतरी शहर के दानिटोला के अंदरूनी इलाके से 6 युवती और 4 युवको को पुलिस ने हिरासत में लिया है,फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है,और अभी,हिरासत में लिए गए लोगो की गतिविधियां संदिग्ध थी,और उन्हें आपत्ति जनक हालत में पकड़ा गया है।असल मे पुलिस के पास लंबे अरसे से शहर में देहव्यापार की सूचना और शिकायतें मिल रही थी,और इसी कारण इस धंधे को पकड़ने का दबाव था,लेकिन ठोस सुराग नही मिल पाने के कारण कार्रवाई नही हो पा रही थी।डीएसपी नेहा पवार के बताया कि मुखबीरकी सूचना मिली थी की शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दानिटोला मे रेड की कार्रवाई की गई,जहां कुछ संदिग्ध लोग मीले है,जिसके ऊपर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, यह भी बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और कुछ अन्य राज्य के रहने वाले है।