Breaking

एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने एवम महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से रुपकुमारी चौधरी जी के ऐतिहासिक जीत पर मनाई खुशियां.....एनडीए की यह प्रचंड विजय मोदी जी की गारंटी पर विश्वास की जीत है- रंजना साहू..

धमतरी एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने एवं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से श्रीमती रुपकुमारी चौधरी जी के ऐतिहासिक जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने शहर के हृदय स्थल घड़ी चौक में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर, पटाखे, ढोल बाजे के साथ खुशियां मनाई। इस खुशी के मौके घर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा कि देश के जनता ने पुनः केंद्र में मोदी जी की सरकार बनाने का आशीर्वाद दिया, जनता जनार्दन का आशीर्वाद भाजपा एवं एनडीए गठबंधन पर बना हुआ है। भाजपा हस्ताक्षर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प के साथ हम केंद्र में पुनः सरकार बनाने जा रहे हैं। साथ ही साथ छत्तीसगढ़ की जनता ने अपना भरोसा भाजपा पर जताया है, श्रीमती साहू ने आगे कहा कि विकसित भारत के संकल्प को साकार करने हेतु देश की देवतुल्य जनता जनार्दन का आत्मीय आभार। यह प्रचंड विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी पर विश्वास की जीत है। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस धमतरी की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अत्यंत हर्ष हो रहा है की तीसरी बार पुनः देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बन रहे हैं, यह ऐतिहासिक क्षण देवतुल्य कार्यकर्ताओं व जनता का सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की जीत है। नगर पालिका निगम नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा कि सेवा और सुशासन पर पुनः विश्वास जताते हुए भाजपा की एनडीए सरकार को अभूतपुर्व विजय दिलाने के लिए भारत वासियों का समर्पण भाव एंव उनके विश्वास की जीत है। जनता जनार्दन के आशीर्वाद और भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के फलस्वरूप केंद्र में एनडीए की सरकार बन रही है। इस मौके पर पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह, श्रवण मरकाम, पूर्व जिला अध्यक्ष शशि पवार, प्रकाश गोलछा, विनोद राव रणसिंह, पार्वती वाधवानी, जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा, कन्हैयालाल साहू, राजेश गोलछा, महामंत्री अविनाश दुबे, राजेंद्र लुंकड़, ज्ञानचंद लुणावत, दयाराम साहू, विजय साहू, मुरारी यदू, हेमंत चंद्राकर, उमेश साहू, दमयंती साहू, जागेश्वरी साहू, चंद्रकला पटेल, धनेश्वरी साहू, विजय मोटवानी, जय हिंदूजा, दौलत वाधवानी, पंकज साहू, रितिका यादव, लता सोनी, प्राची सोनी, राकेश साहू, डीपेंद्र साहू, दिलीप पटेल, नम्रता पवार , बिथिका विश्वास, रेशमा शेख, सीमा चौबे, बसीर अहमद, महावीर चोपड़ा, कुमार रणसिंह, अभिषेक शर्मा, आशीष शर्मा, गोपाल साहू, अवनेंद्र साहू, धनीराम सोनकर, दीपक गजेंद्र, प्रकाश सिंहा, बिसेन निषाद, ईश्वर सोनकर, सरिता असाई, रितेश नेताम, मिथिलेश सिंहा, श्यामलाल नेताम, नीलू डागा, रश्मि त्रिवेदी, पन्ना थवाईत, चिराग आथा, आकाश गुप्ता, केशव साहू, जितेश सिंहा,दीपक लालवानी, गौकरण साहू, नीतू त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Show comments
Hide comments
Cancel