Breaking

पेट्रोल पंप के पीछे खेतो में लगी भीषण आग...आग से मचा हड़कंप...पेट्रोल डीजल देना किया बंद..!

धमतरी खेत में रखी पराली में किसानों द्वारा एक बार फिर लगा आग दी गई पूरा मामला हरफतराई खार का है, इस आग की लपटें पास के पेट्रोल पंप तक पहुँच गयी दरसअल शहर के अर्जुनी मोड़ के पास रिलायंस पेट्रोल पंप है इसके पीछे दूरदूर  तंक खेत ही खेत है और रविवार कि रात फिर किसानों के द्वारा खेत के पराली में आग लगा दिया गया आग लगभग पेट्रोल पंप तक पहुंच चुकी है, बता दे की आग पेट्रोल पम्प से लगभग 200 मीटर दुरी पर है, हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर कर्मचारियों ने पेट्रोल डालना बंद किया है, घटना की जानकारी दमकल को दी गई, आपको बता दे की पिछले दिनों प्रशासन ने खेतो के पराली में आग न लगाने की अपील की गई थी वहीं, पराली में आग लगाने के वाले किसानों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की बात भी कही थी, इस तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है।
Oldest
Show comments
Hide comments
Cancel