दादु सिन्हा।धमतरी में दानीटोला वार्ड में एक गाय ने आतंक मचा दिया,बताया जा रहा है कि एक गाय आसपास चलने वाले राहगीरों को मार रही है,जिसके कारण दो से तीन लोग घायल हो गए,जिसे 108 के माध्यम से जिला अस्पताल ले जाया गया है,वहीं मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया,फिलहाल इस मामले में गाय अब तक खुलेआम घूम रही है और लोगों को खतरा महसूस हो रहा है,वार्ड वालों को कहना है कि नगर निगम की टीम इसे जल्द पकड़ कर ले जाये और कांजी हाउस में रखे।