Breaking

छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ जिला धमतरी का जिला स्तरीय बैठक....कलाकारों की विभिन्न समस्याओं एवं आर्थिक स्थिति को सुधारने विचार मंथन...जिसको ब्रश पकड़ना नहीं आता उनको लाखो शासकीय कार्य का ठेका दिया जाता है-मूर्तिकार संघ

दादु सिन्हा।छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ जिला धमतरी द्वारा साहू समाज भवन दानीटोला धमतरी में जिला स्तरीय बैठक आयोजित किया गया जिसमें नगरी, कुरूद, मगरलोड  ब्लॉक के मूर्तिकार चित्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित हुए बैठक में मूर्तिकला एवं चित्रकला से जुड़े हुए कलाकारों की विभिन्न समस्याओं  एवं आर्थिक स्थिति को सुधारने विचार मंथन किया गया जिस पर जिला अध्यक्ष राजकुमार सोनवानी जी ने कहां की धमतरी जिले में ठेकेदारी प्रथा अत्यंत हावी हो चुकी है जिसको ब्रश पकड़ना नहीं आता है एवं किसी भी प्रकार की मूर्ति बनाने का अनुभव नहीं होता है उन्हें लाखो रुपये का  पेंटिंग एवं मूर्ति बनाने का ठेका विभिन्न शासकीय विभागों से आसानी से मिल जाता है जबकि उस कार्य को ठेकेदार द्वारा स्थानीय कलाकारों से न्यूनतम मजदूरी देकर कराया जाता है अच्छा कार्य होने पर ठेकेदार का नाम चलता है और पैसा भी वही लोग कमाते हैं कलाकारों को मजबूरन ठेकेदार के निचे कार्य करना पड़ता है  जिसके कारण कलाकारों की आर्थिक स्थिति बद से बत्तर होती चली जा रही है बैठक में सभी ने एक स्वर में ठेकेदारी प्रथा का विरोध करते हुए मूर्तिकला एवं चित्रकला से संबंधित शासकीय कार्य को सीधे स्थानीय कलाकारों को ही दिए जाने हेतु धमतरी कलेक्टर को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया है साथ ही यह भी जानकारी दिया गया कि प्रदेश के समस्त मूर्तिकला एवं चित्रकला कार्य करने वाले कलाकारों को संगठित कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से संघ द्वारा  बृहद रूप में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा हैं जल्द ही प्रदेश स्तरीय वार्षिक अधिवेशन किया जाएगा जिसमें माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को आमंत्रित कर कलाकारों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान एवं रोजगार उपलब्ध कराने मांग पत्र सौपने का निर्णय लिया गया 
 बैठक में जिला अध्यक्ष राजकुमार सोनवानी,उपाध्यक्ष बीरबल साहू, कोषाध्यक्ष खिलेश कुंभकार, सचिव सोहन प्रजापति, संरक्षक रोहित मेश्राम, प्रदेश मीडिया प्रभारी गगन कुंभकार,जिला कार्यकारिणी बोधन विश्वकर्मा,धनेश महार,ब्लॉक अध्यक्ष मानसिंह ध्रुव,सत्यनारायण साहू, थानेश्वर साहू मन्नूलाल साहू,चेश्वर साहू,अवधेश साहू,बजरंग गिरी, दीपक, पंकज साहू परमानंद ध्रुव आदि उपस्थित थे !
Show comments
Hide comments
Cancel