Breaking

मगरलोड पुलिस ने जुए के फड़ में दी दबिश..कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित 9 से ज्यादा स्टाफ...जुआरियों से मात्र 1520 रुपये जप्त...

दादु सिन्हा।धमतरी जिले के मगरलोड थाना के एक गांव में हार जीत के  दांव लगाकर काट पत्ती ताश नामक जुआ खेलते 07 आरोपियों के विरुद्ध थाना मगरलोड पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की है,जिसमे आरोपियों से मात्र 1520 रुपये एवं 52 पत्ती ताश जब्त कर धारा 3(2) (छ०ग०) जुआ प्रतिषेध अधि०2022 के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई।

बताया जा रहा है की इस सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित लगभग 9 थाने के स्टाफ और मगरलोड थाने के स्टाफ की भूमिका रही है,लेकिन जुए के फड़ से केवल 1520 रुपया जप्त किया है।

दरसअल एसपी आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सभी थाना चौकी प्रभारियों को कार्यवाही करने के सख्त निर्देश है,बताया जा रहा है कि थाना मगरलोड ग्राम भोथीडीह शीतला तालाब पार के पास सार्वजनिक स्थान में कुछ लोग रूपये पैसे की हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती ताश नामक जुआ खेल रहे है, जिसके सूचना पर कि ग्राम भोथीडीह शीतला तालाब पार के पास जाकर घेराबंदी कर ताश नामक जुआ खेलते 07 आरोपी पकड़े गये,वहीं कुछ पुलिस को देखकर भाग गये।गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम उन्नू कंवर पिता शिवचरण कंवर ग्राम भोथीडीह, घुम्मन केवट पिता चरण केवट ग्राम भोथीडीह, डोमन सिन्हा पिता रामलाल सिन्हा ग्राम भोथीडीह, घनश्याम कंवर पिता जेठमल कंवर भोथीडीह, चुम्मन साहू पिता पलक राम साहू भोथीडीह, जीवराखन साहू पिता रामदयाल साहू भोथीडीह, जागेन्द्र साहू पिता तीजूराम साहू भोथीडीह थाना मगरलोड,जिला धमतरी के रहने वाले है, जिनके पास फड़ से जुमला रकम मात्र 1520 रूपये जप्त किया गया है, वहीं पुलिस तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत,प्रआर.विरेंद्र चंद्राकर,कीर्तन सोनकर, कुनाल साहू,नरेन्द्र बंजारे,विमल पटेल,अजय गिरी,गोविंदा धृतलहरे, सैनिक धरम निषाद साथ ही मगरलोड पुलिस स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Show comments
Hide comments
Cancel