Breaking

खुलासा: :गर्लफ्रैंड से शादी करने का विवाद....छोटे ने बड़े भाई को उतारा था मौत का घाट....पुलिस ने किया खुलासा....

धमतरी डेस्क
धमतरी जिले के मगरलोड थाना के करेली बड़ी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खिसोरा में 27 दिसंबर की रात गांव में मड़ाई मेला का आयोजन किया जा रहा था,इसी दौरान मृतक सनद विश्वकर्मा घर पर शादी की बात को लेकर वाद विवाद करके अपने घर से बाहर निकल गया, था जिसको छोटे भाई अनुराग विश्वकर्मा पीछे-पीछे मनाने के लिए गया था, शादी की विवाद दोनो भाई में बढ़ गई, बजरंग मठ मैदान के पास विवाद के दौरान आक्रोशित होकर  आरोपी अनुराग विश्वकर्मा ने अपने बड़े भाई सनद विश्वकर्मा को मौत के घाट उतार दिया था।सुबह ग्रामीणों में  बजरंग मठ मैदान के पास 28 दिसम्बर को ग्रामीणों ने सुबह लाश को देखा और तत्काल पुलिस को  सूचना दी थी,पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दिया था,अब पुलिस ने आरोपी छोटे भाई अनुराग विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है।
एसडीओपी रागिनी तिवारी में बताया कि मृतक किसी लड़की से प्रेम करता था जिस बात को लेकर 27 दिसम्बर की रात घर मे शादी की बात को लेकर वाद-विवाद कर घर से निकल गया,जिसको मनाने के लिए आरोपी छोटे भाई गया था,आरोपी ने अपने भाई को चलो भाई वो लड़की अच्छी नही है,उस लड़की से शादी नही करेंगे,और उससे अच्छी लड़की देखेंगे बोलने पर मृतक अपने भाई को तुम उसको अच्छी नही है बोलते हो कहकर मृतक आक्रोश हो तभी आरोपी ने अपने भाई का गला दबा दिया था, मृतक काफी शराब के नशे में था, जिस पर से आरोपी अपने हाथ मे पहने चुड़ा से मृतक के चेहरे पर 2-3 बार वार किया, आरोपी द्वारा मृतक के बैग में रखे कपड़े को निकालकर मृतक के गले में कसकर दोनो तरफ से खिच दिया, जिससे मृतक की मृत्यु हो गई, बाद मे आरोपी मृतक को छोड़कर घर वापस घर आ गया,पुलिस के पूछताछ में आरोपी मृतक सनद विश्वकर्मा की हत्या करना करना स्वीकार किया है। आरोपी अनुराग विश्वकर्मा पिता यशपाल विश्वकर्मा (19 )ग्राम  खिसोरा चौकी करेलीबड़ी थाना मगरलोड जिला धमतरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
Show comments
Hide comments
Cancel